PM Modi in Meerut: जमीन हो, आसमान हो या अंतरिक्ष, इसी चौकीदार में Surgical Strike का साहस

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन को ऊर्जावान संबोधन बताया। उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब बता रहा है कि अगली सरकार बनने जा रही है (भाजपा की)। ...

मेरठ: -लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का आगाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों से है। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में भाजपा विजय संकल्प रैली में पहुंचे । पश्चिमी उप्र में प्रथम चरण में आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ से चुनाव प्रचार शुरू करने का एक मकसद है। 1857 में यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल फूंका गया था। भाजपा भी एक बार फिर अपना बिगुल फूंक रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को तो बड़ी आपत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं तो चौकीदार हूं, हिसाब दूंगा और लूंगा भी क्योंकि मैं चौकीदार हूं। मैं चौकीदार हूं लिहाजा अपना हिसाब भी दूंगा और दूसरों से हिसाब भी लूंगा। मैं पूछूंगा उनसे (कांग्रेस व अन्य) कि अपने कार्यकाल में आप नाकाम क्यों रहे। आज इस तरह का विकास है, फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी ओर फैसले टालने वाला इतिहास है। उस ओर वंशवाद की बहार है। एक ओर दमदार चौकीदार है तो उस ओर दागदारों की भरमार है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं नया भारत, जो अपने गौरवशाली अतीत के साथ ही वैभवशाली होगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब आपके इस चौकीदार की सरकार के पहले महामिलावटी लोगों की सरकार थी तो देश भर में बम धमाके होते थे। आतंकियों की भी जाति देखी जाती थी। उनका धर्म जाना जाता था, तब होती थी कार्रवाई।

पीएम मोदी ने कहा कि जमीन हो या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है ।हम सभी मिलकर बीते 5 वर्षों में भारत को जिस स्थिति से निकालकर लाए हैं, उसको और मजबूत करना है। आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं। मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं। ये महामिलावटी लोग आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है ।अगर इन महामिलावटी लोगों को ज़रा भी मौका मिल गया तो ये देश को उस पुरानी स्थिति में ले जाने में देर नहीं लगाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसी तरह का बोझ लेकर नहीं चलता। मेरे पास अपना क्या है? जो कुछ भी है वो देश का दिया हुआ है। जो देश ने दिया, जितना दिया है वो बहुत अधिक है। इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर रहे, जब देश के लोग बंटे रहें, समाज में दीवारें हों। ये सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं, सबका साथ-सबका विकास नहीं। यहां मेरठ में जो विरोधी दलों के उम्मीदवार हैं उन्होंने आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपए के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था। सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला हमने लिया है।एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

6 फरवरी की वो घटना

पीएम मोदी ने कहा कि यदि बालकोट में कुछ अनचाहा हो गया होता तो क्‍या ये महामिलावटी लोग मुझे छोड़ते, नहीं छोड़ते। आप भरोसा रखें, कोई भी अंतरराष्‍ट्रीय या आंतरिक दबाव आपके चौकीदार को डरा नहीं सकता। मेरा है ही क्या जो मैं डरूं। चिंता उन्हें हो जो विरासत के बारे में सोचते हैं। जिन्हें केवल अपने परिवार के हित के बारे में सोचना है। मैं निडर चौकीदार आपकी सेवा करता रहूंगा। मुझे न कोई हटा पाएगा और न कोई डिगा पाएगा। कल अंतरिक्ष की दुनिया में हमने नई छलांग लगाई लेकिन इन लोगों को कल भी सांप सूंघ गया था। कैसे कैसे कमेंट आए।

सुरक्षा के मसले पर पिछली सरकार लगातार फैसले टालती रही। आतंकी हमले होते रहे, नक्सली हमले होते रहे, इधर फैसले ही नहीं लिए जा रहे थे। पुलिस को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं दिया गया। सुरक्षा के हर मोर्चे पर गजब की लापरवाही बरती गई। भारत को कमजोर बनाकर रखा गया। इनका एक ही मकसद है कि समाज को बांटकर रखो, देश को कमजोर रखो, सबका साथ और सबका विकास उन्‍हें मंजूर नहीं है। यही वजह है अब वो आपके चौकीदार से परेशान हैं

अपना भ्रष्टाचार चालू रखने के लिए सभी यहां यूपी में भी एकजुट हो गए हैं। जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहनजी ने दो दशक लगा दिए अब उन्‍होंने उन्‍हें गले लगा लिया। गेस्ट हाउस में उनके प्राण ले लेने पर आमादा लोग अब गलबहियां कर रहे हैं। बुआ-बबुआ की तेजी गजब है भई, इन लोगों के लिए सत्‍ता से बड़ा कुछ नहीं है। सपा- बसपा का बोर्ड बदलने (गठबंधन) से दुकानें नहीं बदलतीं। कैराना, मुजफ्फरनगर आदि जगहों पर गुंडागर्दी आप भूले नहीं होंगे। क्या तर्क है कि तीन तलाक होने से मुस्लिम महिला की जान सुरक्षित रहती है, ऐसी सोच वाले लोगों को आप क्या कहेंगे। आप सभी 11 अप्रैल (यूपी की आठ सीटों पर प्रथम चरण का मतदान इसी दिन) को वोट देने घर से जरूर निकलें। 

बसपा के शासन में चीनी मिलों को अपने करीबियों को बेच दिया गया था। गन्ना किसानों को सपा शासन में अपना पैसा पाने के लिए रोना पड़ता था। उनके शासन का बकाया 35000 करोड़ रुपया योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने शासनकाल में गन्ना किसानों को अदा किया है। जिनका अभी कुछ बकाया है, उन्हें भी उनका बकाया अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश में तो संकल्प सिद्ध करने वाली सरकार, सर्जिकल स्ट्राइक वाली सरकार है। उनके सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते ही भीड़ ने गगनभेदी नारे लगाए मोदी...मोदी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी करने वाली सरकार यही है। इस मौके पर तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो लोग कमेंट करते थे कि बैंक कहां हैं। हमारी सरकार ने यह काम कर दिखाया। बताइए, इस देश में जो लोग 70 वर्ष में आपका बैंक खाता नहीं खुलवा सके, वो आपके खाते में पैसा पहुंचने देंगे क्या।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ में ही कुछ महामिलावटी लोगों ने आतंकियों की मदद की। आप सभी बेहतर जानते हैं कि 'उस दौर में' मेरठ में बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। यहां पर अपराधियों का बोलबाला था। जब योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आई तब जाकर सारी अराजकता खत्म हुई। अब अराजकों के लिए फांसी तक का प्रावधान किया गया है। अगर इन महाममिलावटी लोगों को दोबारा मौका मिला तो देश फिर पुराने दिनों में, रसातल में चला जाएगा। अपने ही अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी अब रोते फिर रहे हैं। मोदी ने यह क्यों किया, मोदी ने आतंकियों के अड्डे को नष्ट क्यों किया, सर्जिकल स्ट्राइक क्यों की। महामिलावटी रो रहे हैं (भीड़ ने गगनभेदी नारे लगाए मोदी...मोदी...मोदी)। आज महामिलावटी लोग पाकिस्तान में छाए हुए हैं, वहां के अखबारों में यह लोग सुर्खियां बने हैं, वहां इनके नाम की तालियां बज रही हैं। अब तो देशवासियों, तय करें कि आपको हिंदुस्तान का हीरो चाहिए कि पाकिस्तान का। उन्होंने कहा कि सर्जिकल तथा एयर स्ट्राइक पर देशवासियों, हमें सुबूत चाहिए कि सपूत चाहिए ...तय करें। जो सुबूत मांगते हैं वो सपूत को ललकारते हैं।

पीएम मोदी ने उज्ज्वला, पीएम आवास समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। इसके साथ स्वरोजगार की दिशा में किए गए काम गिनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन को ऊर्जावान संबोधन बताया। उन्होंने कहा यह जनसैलाब बता रहा है कि अगली सरकार बनने जा रही है (भाजपा की)। मैं सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। उत्साहित भीड़ को देख गदगद मोदी ने अपने भाषण का शुभारंभ किया। उन्होंने सुकमा-छत्तीसगढ़ व  पुलवामा-कश्मीर में शहीद हुए मेरठ के शहीदों को नमन करने के साथ चौधरी चरण सिंह को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी साहब ने देश और किसान को खूब मजबूत किया।

 

चौधरी साहब...

मुझे खुशी होती कि चौधरी अजित सिंह कभी किसानों की समस्या लेकर मेरे पास आए होते। साथियों, चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया लेकिन सपा बसपा ने उनके सपनों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कांग्रेस ने तो चौधरी साहब को जेल में ही डाल दिया। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।

 

गरीब, गरीब और गरीब...

मैं छोटा था तब भी सुनता था कि गरीबी हटाओ। बड़ा हुआ तो इंदिरा जी की गरीबी हटाओ देखी। आगे भी कांग्रेस का यही नारा तो रहा लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीब जरूर और गरीब होता गया। ऐसे लोगों से सावधान रहें।

 

1857 और कमल

1857 के संग्राम में कमल का फूल और रोटी का इस्तेमाल किया गया था। अब बदलाव के लिए कमल के फूल को आगे करना है। एक नए भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है। एक ऐसर नया भरत जिसमें सबका मान, सम्मान सुरक्षित होगा। देश का मान सुरक्षित होगा।

सराब (शराब)...

बसपा, सपा, रालोद के पहले अक्षरों को लें तो सामने आती है सराब (शराब)। शराब से बचें क्‍योंकि शराब आपको बर्बाद कर देगी।

भारत माता की जय।

मैं भी चौकीदार हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पीएम मोदी के काम से भारत शीर्ष देशों में पहुंचा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के काम तथा निर्णय के कारण ही आज भारत शीर्ष तीन देशों में पहुंच गया है। हर कोई बस भारत की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पश्चिमी समेत पूरे प्रदेश को बिजली नहीं मिलती थी, अब निर्बाध बिजली है। यहां अपराधियों का बोलबाला था और अवैध बूचडख़ानों की भरमार थी। अब सारा अवैध काम और सारी गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब शांति है। हम अभी कल ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई महाशक्ति बने हैं। बीते 56 महीनों में पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है। मोदी हैं तो मुमकिन है। उन्होंने मोदी हैं तो मुमकिन है को छह बार दोहराया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय कहा कि यह तो तय हो गया है कि मोदी हैं तो विकास मुमकिन है। मोदी हैं तो गरीबों का कल्याण मुमकिन है। मोदी हैं तो सर्जिकल स्ट्राइक भी मुमकिन है। मोदी हैं तो एयर स्ट्राइक भी मुमकिन है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे मेरठ में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। मेरठ में मेरठ-हापुड़ व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार सिवाया टोल प्लाजा के पास स्थल पर हो रहा है।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।  

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गजों ने मंगलवार रात समीक्षा की। रैली से एक दिन पहले एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.