Apr
02
2018
By Praveen Upadhayay

बरेली संवाददाता
स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु का आगमन
श्री श्री 1008 हरि चैतन्य पुरी जी महाराज मंगलवार 3 अप्रैल को सांय 4:00 बजे बरेली आएंगे वह यहां जनकपुरी नियर गुरुद्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे साय 5:00 बजे से 7:00 बजे तक महाराज श्री का प्रवचन होगा आयोजक श्री रोशनलाल अरोरा, ओम प्रकाश जायसवाल जी, संजय गारखेल जी व संजीव कुमार सक्सेना ने बताया इससे पहले नियर इज्जत नगर स्टेशन पर महाराज श्री का स्वागत होगा यहां से महाराज श्री 69 जनकपुरी पहुंचेंगे यह जानकारी जगदीश भाटिया जी ने दी।
News Category:
Place: