बरेली समाचार
संवाददाता बरेली : नियमों को दरकिनार कर खोले गए शराब ठेके के विरोध में सुभाष नगर बैरोजा कॉलोनी के लोगों ने धरना जारी रखने के साथ अपनी आवाज डीएम और वित्तमंत्री तक पहुंचाई। मामले में वित्तमंत्री की अनुशंसा होने के बाद डीएम ने बदायूं रोड पर खुल रहे शराब ठेके की जांच के लिए इन्क्वायरी कमेटी बना दी है।
मुहल्ले में खुले बार के बाद अब शराब ठेका भी आने के खिलाफ बैरोजा कालोनी के लोगों का रविवार सुबह से रात के बाद सोमवार सुबह भी जारी रहा। प्रशासन के ढुलमुल रवैये को देखते हुए मुहल्ले के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम के न मिलने पर एडीएम एफआर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कॉलोनीवासी वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल से मिले। मंत्री ने उनकी मांग को मार्क करते हुए डीएम से मिलने को कहा। वहीं, डीएम से फोन कर इलाकाई लोगों की कानूनन मदद भी करने को कहा। तीन सदस्यीय जांच समिति सौंपेगी
डीएम ने बताया कि मामले में जांच समिति बना दी गई है। इस कमेटी में आबकारी उपायुक्त, एसीएम द्वितीय और सीओ मीणा होंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी। वहीं इलाकाई लोगों ने साफ किया कि जांच पूरी होने तक लोग दिन-रात ठेके के सामने बैठे रहेंगे। जिससे शराब बिक्री शुरू न हो सके। रामदेई नगर में अवैध रूप से खोला शराब ठेका
उधर, रविंद्र नगर निवासी लोगों ने शिव सेना के साथ मिलकर मुहल्ले के मुख्य द्वार पर खुल रहे शराब ठेके का विरोध किया है। कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक और एसएसपी को दिये ज्ञापन में लोगों ने बताया कि हालिया बसे रामदेई नगर के मुख्य द्वार पर अवैध रूप से शराब ठेका खोला जा रहा है, जबकि यह शराब ठेका सिठौरा ग्राम क्षेत्र का है।