![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
भारत के भगोड़ा हीरा कारोबारी की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में CBI और ED की ज्वाइंट टीम पहुंची हुई है।...
लंदन:-भारत के भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की कोर्ट में सुनवाई जारी है। लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भारतीय अधिकारियों की ओर से अभियोजन का प्रतिनिधित्व करने वाले टोबी कैडमैन ने कहा कि नीरव मोदी को जमानत मिलने पर हम इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। हम उसे जेल में रखने के लिए सब कुछ करेंगे।
मालूम हो कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी केस में सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में CBI और ED की ज्वाइंट टीम पहुंची हुई है। एजेंसियों के पास नीरव मोदी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। लंदन पहुंची CBI और ED की टीम के एक अधिकारी ने कहा कि लंदन की क्राउन सर्विस नीरव मोदी की जमानत याचिका के खिलाफ ही अपनी बात रखेगी।
बता दें कि नीरव को इसी महीने ब्रिटिश पुलिस ने लंदन से गिरफ्तार किया था। इसके बाद वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट ने उसकी जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए उसे जेल भेजने का आदेश दिया था। उस समय नीरव के वकीलों ने अदालत में पांच लाख पाउंड (करीब साढ़े चार करोड़ रुपये) की जमानत राशि जमा कराने का प्रस्ताव भी रखा था। इसके बाद नीरव मोदी ने दोबारा जमानत याचिका दायर की थी।
दिल्ली से लंदन पहुंती ज्वाइंट एजेंसी टीम का नेतृत्व ईडी और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ये सभी कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे। आज नीरव मोदी के जमानत याचिका पर वहीं जज सुनवाई करने वाली है जिन्होंने भारत द्वारा नीवर मोदी के प्रत्यार्पण के मामले पर सुनवाई की थी।