RGA NEWS: bly
आगराः घर में सो रहे किसान की बेल्ट से गला दबाकर हत्या
आगरा के एत्माद्दौला के गढ़ी हुसैनी में शनिवार रात को किसान की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप रिश्तेदार युवक पर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गढ़ी हुसैनी, प्रकाश नगर निवासी अमीर चंद्र (45) पुत्र स्व. रामजीत खेत में बने घर में अपनी बहन प्रेमवती (50) के साथ रहता था। प्रेमवती नेत्रहीन है। उसकी शादी हुई थी। मगर, पति से अलग रह रही है।
इस कारण वह भाई के साथ रह रही थी। रविवार सुबह अमीर चंद्र को उसकी भाभी पूरन देवी खाना देने पहुंची थी। कमरे में अमीर चंद्र मृत पड़ा हुआ था। बेल्ट और बीयर की केन भी पास पड़ी थी।