Lok Sabha Election 2019: भाजपा कार्यालय में पुलिसवाले को पीटा, भाजयुमो अध्‍यक्ष पर FIR

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Lok Sabha Election 2019. भाजयुमो अध्यक्ष उपाध्यक्ष व महामंत्री पर मारपीट का आरोप। घायल पुलिसकर्मी रिम्स में भर्ती अरगोड़ा थाने में दस कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज। ...

रांची:-Lok Sabha Election 2019 - भाजपा प्रदेश कार्यालय का पिछला गेट नहीं खोलना वहां की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शिवपूजन यादव को महंगा पड़ा। उसे भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, महामंत्री राज सिन्हा सहित अन्य ने लात-घूसे जड़े और पटक-पटककर बेरहमी से पीटा। भागकर बचने की कोशिश करने पर गार्ड रूम तक पीछा कर वहां अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसे लगातार पीटते रहे।

किसी तरह अन्य पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर बचाया गया। इसके बाद जवानों ने ही उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।इस मामले में पुलिस का जवान शिवपूजन यादव ने अरगोड़ा थाने में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, महामंत्री राज सिन्हा सहित अज्ञात आठ दस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रदेश कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने इस मामले में किसी टिप्पणी से इन्कार कर दिया है। 

जबरन बोल रहे थे गेट खोलने 
पुलिसकर्मी शिवपूजन यादव ने पुलिस को बताया है कि ड्यूटी के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे अध्यक्ष अमित सिंह सहित अन्य पहुंचे और कार्यालय का पिछला गेट खोलने का दबाव बनाया। गेट खोलने से मना करने पर वे खुलवाने पर अड़ गए। पुलिसकर्मी ने वहां के प्रभारी हेमंत दास के आदेश का हवाला दिया कि उनकी अनुमति के बिना गेट नहीं खोला जा सकता। इतने में सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।   

पार्टी कार्यकर्ता नहीं गुंडों वाली हरकत
इस मारपीट की घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी अरगोड़ा थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इधर, मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरोपितों की हरकत किसी पार्टी कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि गुंडों वाली है। सरेआम गुंडई करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्य के पुलिसकर्मी चुनाव कार्य की सुरक्षा का बहिष्कार करेंगेे

मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। दोषियों के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई होगी। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.