![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News चंपावत ब्यूरो चीफ तुलसी शर्मा
चम्पावत लोक सभा चुनाव की तैयारियों व आचार संहिता के निर्देशों के क्रम म...
चम्पावत : लोक सभा चुनाव की तैयारियों व आचार संहिता के निर्देशों के क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने और अपने बूथ लेबल एजेंट की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि मशीन में कंडिडेट सेटिंग के समय उपस्थित रहें। जिससे निर्वाचन की सुचिता पर अंगुली न उठ सके। उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रासमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के माध्यम से पोस्टल बैलेट के लिए डाटा अपलोड कर दिया गया है। जिससे समय की बचत होगी साथ ही उन्होंने ईडीसी व्यवस्था, ईडीसी काउंटिंग की जानकारी भी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी। उन्होंने नौ अप्रैल को पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान से पूर्व स्ट्राग रूम से ईवीएम निकासी और प्रस्थान करने वाली 31 पोलिंग पार्टियों के रैंडमाइजेशन के समय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से दिव्याग (घायल, दुर्घनाग्रस्त, बीमार) की भी सहायता निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जाएगी, जिससे मतदाता शतप्रतिशत मतदान कर सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, भाजपा संसदीय मीडिया प्रभारी गोविंद सामन्त, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश सिंह, काग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देऊ, काग्रेस महामंत्री विकास साह, कोषाध्यक्ष मयूख चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, बीएसपी के दिनेश चौड़ाकोटी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश पंत, निखिल कुमार आदि मौजूद रहे।