चौकीदारों से सीधे संवाद में पीएम बोले, जनता के पैसों पर कोई 'पंजा' नहीं पड़ने दूंगा

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे मैं भी चौकीदार अभियान के तहत कर रहे 500 स्‍थानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग। कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम। पूछे गए देश भर सवाल।...

आगरा:-एक साथ 500 स्‍थानों पर मौजूद चौकीदारों और सफाईकर्मियों को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। प्रदेश में इकलौते आगरा में सीधे संवाद का कार्यक्रम आरबीएस कॉलेज के सभागार में किया गया था। सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी इस दौरान मौजूद थे। 

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयघोष से की। उन्‍होंनें लोगों का अाभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के 500 से ज्यादा जगह पर जो लोग एक भाव से जुटे हैं उनका अभिनन्दन करता हूं। उन्‍होंने  आगे कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में नया था। एक मुख्‍यमंत्री के रूप में मेरी पहचान थी लेकिन मुझे मशहूर मेरे आलोचकों ने किया। उन आलोचकों का मैं आभार व्‍यक्‍त करता हूं क्‍याेंकि इसी से लोगों में जिज्ञासा पैदा हुई किे ये नेता कैसा है।इसी जिज्ञासा के बीच बीजेपी ने यह जिम्मेदारी दी। मैंने लोगो से कहा कि जो दिल्ली का दायित्व आप मुझे दे रहे हैं, यहां एक चौकीदार बैठा रहे हैं। एक चौकीदार के रूप में इस दायित्व को निभाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि देश का सामान्‍य वर्ग टैक्‍स देता है जिसपर गरीबों का हक होता है। मैं जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कहा कि कुछ लोगों की बौद्धिक मर्यादाएं होती हैं। उनका ज्यादा विकास नहीं होता। उनके दिमाग मे चौकीदार मतलब टोपी पहना, विसल बजा रहा, लाठी पकड़ा हुआ व्‍यक्ति होता है। उन्‍होंने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न चौखट में बंधा है, न कोई यूनिफार्म में बंधा है, यह एक स्पिरिट है, भावना है। 

मोदी आगे बोले कि ट्रस्टीशिप के बारे में गांधीजी कहते थे कि जो जिम्मेदारी मिली है उसके हम ट्रस्टी हैं, चौकीदार हैं। समयानुकूल शब्दों में बदलाव आता है। मेरे लिए यह चौकीदार गांधीजी की ट्रस्टीशिप का मतलब है। 2019 के लोकसभा चुनाव में हर कोई मैदान में है और जनता देख रही है। मुझे विश्वास है कि जनता चौकीदार पसंद करती है उसे राजा महाराजाओं की जरूरत नहीं है। एक चौकीदार का भाव निरन्तर विस्तार होता जा रहा है। पीएम ने आगे कहा कि जब मैं शपथ लूंगा तब वह मोदी अकेला नहीं लेने होगा।130 करोड़ हिंदुस्तानी शपथ लेने वाले हैं। सबसे बड़ी शपथ होती है कि हम अधिकार और कर्तव्य को संतुलित करें। 

एयर स्‍ट्राइक पर पीएम बोले कि आतंक का खात्‍मा हम उन्‍हीं के मैदान में करेंगे लेकिन आतंकवाद के खिलाफ चल रहे सेना के अभियान पर जब देश के बुद्धिमान लोग चर्चा करते हैं तो शर्मिंदगी होती है।डेढ़ महीने बाद अब पाकिस्तान एयर स्‍ट़ाइक की जगह को मीडिया को दिखा रहा है। पाकिस्‍तान को लगता है कि मोदी चुनाव में व्‍यस्‍त हो गया है लेकिन नहीं मेरे लिए देश प्राथमिकता है। 

पाकिस्तान को दुविधा है क्‍योंकि अगर वो एयर स्‍ट्राइक को स्वीकार करता है तो दुनिया में स्वीकारना पड़ेगा कि टेरेरिस्ट कैम्प उसकी धरती पर चलते हैं। वहां कंस्ट्रक्शन चल रहा है, बच्चों का स्कूल बनाया जा रहा है ताकि बताया जा सके कि वहां कुछ हुआ ही नहीं। ऐसे में हमारे देश के लोग अपने बयानों से पाकिस्तान को मजबूती देते हैं। मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें पाई पाई लौटना होगा। मोदी ने कहा कि पुरानी सरकार के वित्त मंत्री जो खुद को बहुत बुद्धिमान मानते हैं, हम दुनिया की 11 वी नंबर की इकॉनमी से अब 6 पर आ गए हैं। कोई हो हल्ला नहीं किया। हम पांच ट्रिलियन डॉलर के पास पहुच गये हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.