![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Lok Sabha Election 2019. हेमंत के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के बड़े नेता लेकिन नहीं बनी बात। कांग्रेस राजद के लिए पलामू में नहीं देगा अपना प्रत्याशी। ... रांची:-महासभा गठबंधन में राजद को शामिल करने को लेकर मामला सुलझ नहीं रहा है। राजद पलामू और चतरा सीट को लेकर अड़ा हुआ है। राजद को मनाने के प्रयास में रविवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर सभी घटक दलों के बड़े नेताओं की बैठक हुई, जिसमें राजद के नेता भी शामिल हुए। लेकिन इसमें चतरा सीट का मामला फंस गया। बैठक में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार पलामू सीट राजद को देने को तैयार हुए, लेकिन चतरा पर सहमति नहीं बन सकी।
अंत में तय हुआ कि कांग्रेस पलामू में अपना उम्मीदवार नहीं देगी। साथ ही चतरा को अभी लंबित रखा जाएगा। बैठक के बाद अजय कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 13 सीटों को लेकर महागठबंधन में सहमति बन चुकी है। सभी दलों को पांच अप्रैल तक अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने को कहा गया है। हालांकि झाविमो ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है।
कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो पार्टी 2 अप्रैल तक पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी, जबकि चतरा को अभी लंबित रखा जाएगा। उनके अनुसार, चतरा को लेकर राजद के साथ उनकी बातचीत जारी है। 12 अप्रैल तक नाम वापसी का समय है। तबतक कोई न कोई फैसला हो जाएगा। बता दें कि राजद ने भी पलामू और चतरा में अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बैठक में दोनों नेताओं के अलावा झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम तथा राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा शामिल थे।
झारखंड में अलग से जारी होगा यूपीए का घोषणापत्र
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यूपीए का घोषणापत्र नई दिल्ली में जारी होगा, जबकि झारखंड में भी यूपीए का अलग घोषणापत्र जारी होगा। इसमें स्थानीय मुद्दे शामिल होंगे। कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में समन्वय के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर कमेटियां बनेंगी।
भाजपा भी पसोपेश में
रांची, चतरा तथा कोडरमा सीट को लेकर भाजपा भी पसोपेश की स्थिति में है। पार्टी ने रविवार को भी इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। संभावित उम्मीदवारों के अलावा मौजूद सांसद भी दिल्ली की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।