![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड की और भी एक्ट्रेसज़ पॉलिटिक्स में जा रही है तो माधुरी कहती हैं कि उनको लेकर वह प्राउड महसूस करती हैं l ...
मुंबई: -माधुरी दीक्षित ने साफ साफ कहा है कि न तो वो राजनीति के मैदान में उतरने जा रही हैं और न ही वह किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ने जा रही हैं।
फिल्म कलंक के लिए प्रमोशन के दौरान बातचीत में उन्होंने साफ साफ कहा है कि अगर कोई भी फिल्म भी करती हैं तो पहले यह एक काम करती हूं और देखती हूं कि अच्छी फिल्म की कहानी है कि नहीं। फिर तो रही पॉलिटिक्स की बात है तो मुझे लगता है कि तभी पॉलिटिक्स में आतीं अगर मेरे पास वाकई में पॉलिटिक्स को लेकर काफी जानकारी होती या उसके बारे में मैंने पढ़ाई की होती l ऐसा होता तब उसके बारे में सोचना चाहिए। और मुझे लगता है कि मुझमें वह नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं यूं ही कुछ भी करने चली जाउंगी राजनीति में ।
माधुरी ने साफ कहा है कि जिसने भी यह खबर फैलाई है कि मैं पॉलिटिक्स में जा रही हूं वह बिल्कुल ग़लत है और सिर्फ अफवाह है। माधुरी ने फिलहाल कहा है कि वह पॉलिटिक्स में नहीं आने वाली हैं। बता दें कि हाल में खबर आई थी कि माधुरी एक पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ने वाली हैं लेकिन माधुरी ने इसे निराधार बताया है।
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड की और भी एक्ट्रेसज़ पॉलिटिक्स में जा रही है तो माधुरी कहती हैं कि उनको लेकर वह प्राउड महसूस करती हैं और उन्हें लगता है कि जिन्हें राजनीति में जाना है उन्हें उन्हें जाना चाहिए l माधुरी की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी हैं l