
Rga news
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसकी खास बातों में सिंचाई मुफ्त करने के साथ गन्ना समर्थन मूल्य कम से कम 2.5 गुना बढ़ाने का वादा किया गया है।...
लखनऊ:-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी के घोषण पत्र जारी करने के करीब दो घंटा बाद ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। 'समाजवाद से प्रगति की ओर' के नारे के साथ दस सूत्रीय घोषणापत्र के जरिये पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जहां कामगार मुसलमानों के लिए भविष्य निधि की स्थापना का वादा कर उन्हें रिझाने की कोशिश की है, वहीं समर्थन मूल्य तय करने का अधिकार देने, हर उपज का ढाई गुना समर्थन मूल्य करने और मुफ्त सिंचाई की सुविधा देने की घोषणा कर किसानों पर भी उन्होंने दांव खेला है।
पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को घोषणापत्र जारी करते हुए शिवपाल ने कहा कि अगर पार्टी को सरकार बनाने या सरकार में शामिल होने का मौका मिला तो वह अपने घोषणा पत्र को अक्षरश: लागू करेंगे। इस घोषणापत्र में गरीबों के लिए दो कमरों का आवास, दवाई और पढाई की मुफ्त सुविधा, उच्च शिक्षा और रोजगार परक शिक्षा में ब्याज मुक्त ऋण देना भी शामिल है। पार्टी के घोषणा पत्र में बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की फोटो न होने पर शिवपाल तल्ख दिखे। उन्होंने दोटूक कहा कि यह प्रसपा का कार्यक्रम है।
घोषणापत्र में यह भी
- शिवपाल सिंह यादव की संशोधित राजस्व संहिता लागू करेंगे।
- किसान परिवार के बच्चों को कृषि मित्र बनाकर गांव में ही रोजगार।
- उद्योगों का विकेंद्रीकरण ताकि औद्योगिक विकास कुछ हाथों और क्षेत्रों में सीमित न रहे।
- उद्योगपतियों को गुंडों से बचाने के लिए अतिरिक्त पुलिस प्रकोष्ठ।
- दिहाड़ी और छोटे काम करने वाले 55 फीसद मुसलमानों के लिए भविष्य निधि योजना।
- भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा।
- न्यायिक सेवा में उर्दू का पुन: प्रयोग करेंगे।
- अल्पसंख्यकों के लिए अलग कौशल विकास केंद्र।
- दरगाह पर कब्जे रोकने को दरगाह एक्ट लाएंगे।
- मुस्लिम तलाकशुदा औरतों को आर्थिक स्वावलंबी बनाएंगे।
- दो वर्ष में 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।
- बेरोजगारी भत्ता देंगे।
- बीपीएल वर्ग के लिए पढ़ाई और रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण।
- संविदा कर्मियों को स्थायी सेवा।
- चीन और पाकिस्तान के कब्जे से भारत का भू-भाग छुड़ाएंगे।
- सौहार्द के लिए देश में सूफी कॉरीडोर के अलावा जैन, राम और कृष्ण सर्किट और कॉरीडोर की स्थापना होगी।
डॉ.प्रिया सिंह पॉल प्रसपा में शामिल
शिवपाल ने डॉ.प्रिया सिंह पॉल को प्रसपा में शामिल करने की घोषणा की। उन्हें जल्द ही किसी भी सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। खुद को संजय गांधी की बेटी और इंदिरा गांधी की पोती बताने वाली डॉ.प्रिया पॉल भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक समेत कई मीडिया संस्थानों में रही हैं।