![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
कपिल के शो को इस सीज़न में लगातार उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा रहा है l बड़ी सेलेब्रिटीज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं l ...
मुंबई:-कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा दुनिया भर को हंसाते हैंl और रह रह कर टीवी की टी आर पी रेटिंग्स उनको रुलाती है l इस बार ऐसा कुछ हुआ है कि उनके फैन्स को यकीन ही नहीं होगा l इस बार की रेटिंग्स में कपिल शर्मा का शो आठवें स्थान पर लुढ़क गया है l
ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउन्सिल ( बीएआरसी ) ने साल 2019 के 13 वें हफ़्ते ( 23 मार्च से 29 मार्च) की रेटिन्स जारी कर दी है l कपिल जो पिछली बार सातवें से उछल कर चौथे स्थान पर पहुंच गए थे इस बार आठवें स्थान पर जा कर धड़ाम हुए हैं l उन्हें 2.1 की रेटिंग्स मिली हैं l कपिल के शो को इस सीज़न में लगातार उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा रहा है l बड़ी सेलेब्रिटीज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं l
कपिल के लिए बुरी तो एकता कपूर के लिए अच्छी ख़बर आई है l एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान और हिना खान स्टारर कसौटी ज़िन्दगी की 2 ने शानदार छलांग मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है l पिछली बार शो को छठा स्थान मिला था और इस बार 2.2 की रेटिंग्स लेकर शो सरताज बन गया है l
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या स्टारर कुंडली भाग्य पिछली बार 2.3 रेटिंग्स के साथ पांचवे स्थान पर तथा और इस बार इस शो ने तीन पायदान की उछाल लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। शो को 2.2 की रेटिंग मिली है l
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने तो और बड़ा धमाका किया है l ये शो पिछली बार 2. 2 रेटिंग्स के साथ नौंवे स्थान पर था और इस बार 2.2 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।
टॉप 5 में मोहित मलिक और आकृति शर्मा के शो कुल्फ़ी कुमार बाजेवाला ने बाज़ी मार ली है l इस शो को चौथा स्थान मिला है और 2.2 की रेटिंग्स भी l
पिछली बार इस म्यूजिकल इमोशनल शो को 2. 3 रेटिंग्स के साथ आठवां स्थान मिला थाl दो पायदान बढ़ कर बच्चों के डांस शो ‘सुपर डांसर 3’ को पांचवा स्थान मिला हैl इस शो को शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर जज करते हैं l
नागिन 3 की हालत बुरी हो गई है l सुरभि ज्योति, पीरल वी पुरी और अनीता हसनंदानी स्टारर ये शो दूसरे से सीधा छठे पर आ गया है l इसे 2.1 की रेटिंग्स मिली है l
शब्बीर अहलुवालिया और सृति झा स्टारर कुमकुम भाग्य की शो की लम्बे समय बाद टॉप 5 में वापसी हुई थी लेकिन इस बार शो सातवें स्थान पर पहुंच गया l
तुझसे है राब्ता को नौवां स्थान और पिछली बार नंबर वन पर रहा ये रिश्ते हैं प्यार के को दसवां स्थान हासिल हुआ है। शो में शाहिर शेख और रिया शर्मा लीड रोल में हैं।