![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
श्रीदेवी की फ़िल्म मॉम से पहले अभी तक चीन में 12 बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और इन फ़िल्मों ने अच्छा बिजनेस भी किया। आइये जानते हैं.....
मुंबई: -हाल ही में श्रीदेवी Sri Devi की पहली बरसी के मौके पर यह ख़बर आई थी कि उनकी आखिरी फ़िल्म मॉम Mom अब चीन में रिलीज़ होगी। यह फ़िल्म 11 मई को चाइना में रिलीज़ होने वाली है। गौरतलब है कि रवि उद्यावर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में श्रीदेवी ने एक मां का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी का बदला लेती है।
इस भूमिका के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। अब यह फ़िल्म चीन में धूम मचाने के लिए तैयार है। हाल के वर्षों में China Box Office चीनी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फ़िल्मों का जलवा खूब बढ़ा है। आमिर ख़ान की फ़िल्में इंडिया की तरह ही चाइना के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती हैं। अभी तक चीन में 12 बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और इन फ़िल्मों ने अच्छा बिजनेस भी किया।
इन फ़िल्मों में राजकुमार हिरानी की फ़िल्म 3 इडियट्स की बात करें तो इस फ़िल्म को चाइना में खूब पसंद किया गया था। यही वजह थी कि इस फ़िल्म ने चीन में लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आमिर की ल्में चीन में खूब देखी जाती हैं!
बता दें कि साल 2014 में आई फ़िल्म पीके आमिर और राजकुमार हिरानी की दूसरी फिल्म थी, जिसे चीन में रिलीज़ किया गया था। इसने चीन में 123 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर तूफ़ान मचा दिया था।
दंगल की बात करें तो दंगल ने चीन में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1328 करोड़ कमा लिए थे। वहीं सीक्रेट सुपरस्टार भले ही भारत में फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन, चाइना में इस फ़िल्म ने 832 करोड़ कमाए!
जबकि धूम 3 जिसमें आमिर ख़ान के साथ अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ नजर आए थे। इस फ़िल्म ने भी चीन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आमिर की एक और फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तानको भी चाइना में खूब पसंद किया गया! ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने वहां लगभग 60 करोड़ रुपये जुटाए। वैसे इस फ़िल्म की लागत काफी ज्यादा थी इसलिए यह फ्लॉप ही रही!
आमिर के अलावा शाह रुख़ ख़ान, अभिषेक बच्चन आदि की फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर को भी चाइना में रिलीज़ किया गया था। इस फ़िल्म ने तब वहां 1.68 करोड़ की कमाई कर डाली थी।
शाह रुख़ ख़ान की एक और फ़िल्म फैन भी चीन में रिलीज़ हुई और इस फ़िल्म ने 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि साल 2010 में आई शाह रुख़ ख़ान की फिल्म 'माय नेम इज ख़ान' ने भी कमाई के मामले में चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। इस फ़िल्म ने चीन में 50 लाख रूपए बटोरे थे
आमिर और शाह रुख़ ख़ान ही नहीं चीन में अक्षय कुमार को भी काफी पसंद किया जाता है। अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन भी चाइना में सफल फ़िल्म बनी। इस फ़िल्म ने चीन में लगभग 67 करोड़ की कमाई की! बता दें कि एसएस राजमौली की फ़िल्म बाहुबली को भी चीन में रिलीज़ किया जा चुका है और इस फ़िल्म ने वहां लगभग 7 करोड़ रुपए कमाए थे। बहरहाल, इस लिस्ट में एक नाम आयुष्मान खुराना की फ़िल्म अंधाधुन का भी है, दो दिन पहले वहां रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने अभी तक 21 करोड़ कमा लिए हैं!