![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
उपमुख्यमंत्री ने कानपुर में भाजपा अनुसूचित जाति सम्मेलन में कहा जिन्ना की मुस्लिम लीग के साथ देश को डराना चाहते हैं राहुल गांधी।...
कानपुर:-उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सपा के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा है कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मो. अली जिन्ना की मुस्लिम के साथ मिलकर देश को डराना चाहते हैं। कानपुर में रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर तंज कसे।
भाजपा ने रायपुरवा स्थित रामलीला मैदान में रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 2014 में पूरे देश में मोदी लहर चली थी, जबकि इस बार विपक्षियों के लिए मोदी कहर चल रहा है। कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, उतना कोई नहीं कर सकता। मोदी जी जानते हैं कि देश का उत्थान तभी होगा, जब दलित सर्वोच्च स्थान पर पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन आदि को गरीब हित से जोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकास की गंगा बहाई तो विपक्षी एक हो गए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से भागकर केरल के वायनाड पहुंच गए हैं। कहीं से चुनाव लड़ें, इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन वह मो. अली जिन्ना की मुस्लिम लीग के साथ मिलकर देश को डराना चाहते हैं। नामांकन जुलूस में हरा झंडा लहराकर वह दिखाना क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुसलमान की बात नहीं करती। हम सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हैं। सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए बोले, अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि फलां रेजीमेंट बना देंगे, धारा 370 को मजबूत करेंगे। अरे भाई, लड़ तो 38 सीटों पर रहे हो और बातें बड़ी-बड़ी कर रहे हो। यह तो वही बात हुई कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी।