हरिद्वार में हुआ बरेली की आवला सीट पर विचार विमर्श 

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता

बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने हरिद्वार में बैठकर रणनीति बनाने की शुरूआत की। वहा सोमवार देर रात हुई 'लोस चुनाव शखनाद 2019' चिंतन बैठक में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सासद धर्मेद्र कश्यप भी शामिल हुए।

जिला कमेटी की ओर से रखी गई इस बैठक में जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला कमेटी के सभी सदस्य व पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी, विधानसभाओं के प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बुलाए गए। जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के साथ बरेली से करीब 80 लोग रविवार देर रात हरिद्वार के लिए निकले। सोमवार रात सभी हर की पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए। इसके बाद रात करीब नौ बजे सिंचाई विभाग के वीआइपी घाट पर चिंतन बैठक शुरू हुई। ज्यादातर लोगों ने कार्यकर्ताओं के सामने आ रही समस्याओं का जिक्र किया। बताया गया कि पुलिस और प्रशासन से जुड़े अफसर कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे। ऐसे में जनता में तो असंतोष पनप रहा, कार्यकर्ताओं में भी हताशा आ रही है। इसके समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों को प्रति माह डीएम और एसएसपी के संग बैठक करने का सुझाव दिया। बैठक में पदाधिकारियों ने प्रमुख ट्रेनों के मीरगंज और बरेली में स्टॉपेज न होने, वृद्धावस्था पेंशन न बन पाने, प्रधानमंत्री आवास के आवेदन में भ्रष्टाचार, सासद निधि के कामों की कार्यकर्ताओं को जानकारी न होने की भी बात को प्रमुखता से रखा गया। केंद्रीय मंत्री और सासद संतोष गंगवार और आवला सासद धर्मेद्र कश्यप ने सभी के सुझावों के बाद अपनी राय रखी। धर्मेद्र ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जाएं। जनता को बताया जाए कि पिछली सरकार के मुकाबले प्रदेश में गुंडागर्दी कितनी कम हुई। भ्रष्टाचार कम हुआ। संतोष गंगवार ने हर वक्त कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध होने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक बातों को जनता के बीच ले जाने का भी आह्वान किया। कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न न होने देने का भी आश्वासन दिया। बैठक में विधायक डीसी वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर, सुभाष पटेल, महाराज सिंह, संजीव अग्रवाल, पूरनलाल लोधी, पवन शर्मा, योगेश पटेल, संजीव सक्सेना, चंचल गंगवार, राजकुमार शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.