![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News लखीमपुर
लखीमपुर : तीन वर्ष पूर्व सूरत नगर के कटान पीड़ितों को बसाकर बनाए गए नया पुरवा (टेकई पुरवा) गांव में हल्की बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। गांव के सभी कच्चे मार्ग तालाब में तब्दील हो जाने से कटान पीड़ितों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अपना सब कुछ मोहाना नदी की भेंट जाना वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की उपेक्षा भरी निगाहें सूरत नगर के कटान पीड़ितों के लिए मुसीबत की वजह बनी हुई है। तीन वर्ष पूर्व प्रशासन ने सूरत नगर के साढे तीन सौ परिवारों को जमीन मुहैया कराकर बसा तो दिया था। गांव के सभी मार्गों का निर्माण कराने का दिया गया था। हल्की सी बारिश में गांव में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। रात हुई हल्की बारिश ने गांव में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं। गांव के सभी कच्चे मार्ग में दो से तीन फीट पानी भरने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल बना हुआ है। जिससे ग्रामवासियों में प्रशासन के प्रति भारी रोष भी बना हुआ है।