
Rga news
प्रथम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म होगा लेकिन इससे पहले सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है।...
लखनऊ:-प्रथम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म होगा लेकिन, इससे पहले सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती मेरठ और गौतमबुद्धनगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी सहारनपुर, शामली व बिजनौर की जनसभाओं में शामिल होंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी व पश्चिमी उप्र प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे। आठ अप्रैल को सुबह 11.15 बजे गांधी मैदान सहारनपुर में इमरान मसूद के समर्थन में रैली संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.45 बजे शामली के वीवी डिग्री कालेज के मैदान में हरेंद्र मलिक के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। शाम चार बिजनौर इंटर कालेज के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लिए वोट मांगेंगे।
बसपा प्रवक्ता के अनुसार मायावती की पहली जनसभा मेरठ में हापुड़ रोड स्थित भवानी कोल्ड स्टोरेज के निकट मैदान में होगी। इसके बाद दूसरी सभा गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक्सपोमार्ट के नजदीक नालेज पार्क-3 के मैदान में आयोजित की गई है। बसपा प्रमुख रविवार को सहारनपुर जिले के देवबंद में गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित कर चुकी हैं। प्रदेश में पहली बार सपा-बसपा व रालोद गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रहा है।