![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
संवाददाता मेरठ
मवाना थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई तीन लाख की लूट का पुलिस ने राजफा
मेरठ : मवाना थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई तीन लाख की लूट का पुलिस ने राजफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों से 2.40 लाख रुपये, दो बाइक, दो तमंचे, चार कारतूस व लूटा गया बैग बरामद किया है। बुधवार को एसपी देहात राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि व्यापारी के कर्मचारी ने ही लूट कराई थी। फरार चल रहे छठे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि मवाना कस्बे में मनोज कर्णवाल की कर्णवाल एंटरप्राइजेज नाम से फर्म है। मनोज अलमारी में प्रयुक्त होने वाली चादर के थोक सप्लायर हैं। कस्बे के प्रीत नगर निवासी संजीव उनका मुनीम है। एक अप्रैल को संजीव बकाएदारों से कलेक्शन करने निकला था। शाम चार बजे किला रोड ततीना मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे 3 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल थाना हस्तिनापुर के गाव निडावली निवासी अरुण पुत्र कैलाश गुर्जर और मोनू पुत्र सतवीर गुर्जर, थाना बहसूमा के गाव रामपुर घोरिया निवासी जितेंद्र उर्फ मुन्नू पुत्र खिमन, थाना मवाना के गाव कोल निवासी विनोद पुत्र धीर सिंह, मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल निवासी गुलजार पुत्र जब्बार को गिरफ्तार किया गया है। निडावली निवासी राशिद पुत्र जान मोहम्मद फरार है। एसपी देहात ने बताया विनोद लूट की वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने मनोज कर्णवाल की फर्म में नौकरी करने वाले गुलजार से संपर्क साधकर पैसों के कलेक्शन का समय और अन्य जानकारी हासिल की थी। विनोद ने बताया कि उसने चीनी मिल में गुलजार के पिता की नौकरी लगवाई थी। इसी के चलते गुलजार से उसका कनेक्शन जुड़ा। विनोद ने तीन अन्य साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया।