Rga news
जमुई: -सोमवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के लोहिया चौक सिमुलतला बाजार एवं टेलवा बाजार में एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने रोड शो कर मतदाताओं से वोट मांगा।...
जमुई:-सोमवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के लोहिया चौक, सिमुलतला बाजार एवं टेलवा बाजार में एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने रोड शो कर मतदाताओं से वोट मांगा। चिराग के साथ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दामोदर राउत, झाझा भाजपा विधायक डॉ. रविन्द्र प्रसाद यादव साथ थे। चिराग को देखने के लिए क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में रोड के किनारे खड़े थे। काफिला लोहिया चौक, सिमुलतला बाजार के बाद टेलवा बाजार पहुंचा। टेलवा दुर्गा मंदिर में चिराग ने माथा टेककर जीत की दुआ मांगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने कहा कि मां के इस दरबार में जिस प्रत्याशी ने माथा टेका वह विजय होकर ही लौटा। मौके पर पूर्व पार्षद कयूम अंसारी, सुबोध केशरी, पंसस उदय सिंह गौरा, गौतम सिंह, भाजपा मंडलध्यक्ष शिवकुमार यादव, इन्द्रदेव यादव, लोजपा कार्यकारिणी प्रखंड अध्यक्ष विनोद साह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष माधुरी सिंह, उत्तम सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, टेलवा पंचायत जदयू अध्यक्ष महेंद्र सिंह, कनौदी जदयू पंचायत अध्यक्ष सुरेश चौधरी, पप्पू बरनवाल, रंजीत बरनवाल, मनोज पांडेय, चंदन पांडेय आदि के साथ सैकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।