
Rga news
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब करने के लिए भारतीय वायुसेना ने बीते 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराने का दावा एकबार फिर दोहराया है। ...
नई दिल्ली:-पाक का झूठ बेनकाब करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराने का दावा एकबार फिर दोहराया है। भारतीय वायुसेना के वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने सोमवार को कहा कि हमारे पास अधिक विश्वसनीय सबूत हैं जो साफ संकेत करते हैं कि हमने बीते 27 फरवरी को पाकिस्तान का एक F-16 विमान मार गिराया था। इसके साथ ही कपूर ने अपने दावे के पक्ष में कुछ रडार तस्वीरें दिखाई।
कपूर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दो विमान 27 फरवरी 2019 को हवा से नीचे गिरे थे। पहला विमान भारतीय वायुसेना का था जबकि दूसरा पाकिस्तान वायु सेना का F-16 था। वायुसेना ने इसे रेडियो ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर पहचाना था। यही नहीं नियंत्रण रेखा के पश्चिम में AWACS रडार द्वारा ली गई तस्वीरों में भी साफ नजर आ रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के सामने कई F-16 विमान थे। इसके दस सेकंड बाद ली गई दूसरी इमेज में साफ नजर आता है कि एक पाकिस्तानी एफ-16 गायब हो गया है। यह वही विमान था जो कि पाकिस्तान की वायुसेना ने खो दिया।
वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने आगे कहा कि हमारे पास और भी दूसरे पुख्ता सबूत हैं जो कि तस्दीक करते हैं कि हमारे मिग-21 विमान पाकिस्तानी एफ-16 पर हमला करके उसे जमींदोज कर दिया था। लेकिन, सुरक्षा और गोपनीयता के कारण हम बाकी सूचनाओं को सार्वजनिक करने से प्रतिबंधित कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले वायुसेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा था कि पाकिस्तान एयरफोर्स के इंटरसेप्ट किए गए रेडियो संचार से भी इस बात की तस्दीक हुई है कि 27 फरवरी को भारत पर हमला करने वाले पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक अपने एयरबेस पर वापस नहीं लौटा पाया था। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को गुलाम कश्मीर के सब्जकोट इलाके में सात से आठ किलोमीटर भीतर घुसकर मार गिराया था।
दरअसल, एक अमेरिका की एक पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय मिग बाइसन जेट द्वारा पिछले फरवरी में एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने के दावे को गलत बताया था। पत्रिका ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया था कि इस्लामाबाद में एफ-16 युद्धक विमानों की गिनती में एक भी विमान कम नहीं पाया गया।
गौरतलब है कि अमेरिका ने एफ-16 लड़ाकू विमान पूरे एशिया में केवल पाकिस्तान को ही दिया है। अमेरिका ने यह सौदा इस शर्त पर किया था कि वह इसका इस्तेमाल सिर्फ अपनी जमीन पर आतंकवाद के खात्मे के लिए ही करेगा। पाकिस्तान इन विमानों का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ हमले में नहीं करेगा। बावजूद इसके पिछले 27 फरवरी को ये विमान भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए थे।
उस समय भारतीय विमानों ने इनका पीछा करते हुए एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था। पाकिस्तानी विमानों को जमींदोज करने की कोशिश में ही भारतीय वायुसेना का एक मिग बाइसन जेट गुलाम कश्मीर में क्रैश हो गया था। इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया था। हालांकि, चौतरफा अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान को पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस भारत को सौंपना पड़ा था।