
Loksabha Election 2019 : पश्चिमी उप्र में कल गरजेंगे सीएम योगी समेत भाजपा के कई दिग्गज
Rga news
पश्चिमी उप्र के आठ लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है। इन क्षेत्रों में मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा संगठन व सरकार ने यहां पूरी ताकत लगा दी है।...
लखनऊ:-पश्चिमी उप्र के आठ लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है। इन क्षेत्रों में मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा संगठन और सरकार ने यहां पूरी ताकत लगा दी है। इसके अलावा आगे के चरणों में होने वाले चुनाव क्षेत्रों में भी दिग्गजों की सभाएं आयोजित की गई हैं। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ नेता चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सिसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वह बरेली लोकसभा क्षेत्र की चुनावी जनसभा से शुरुआत करेंगे। मेरठ के बाद योगी गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिलखुआ में आयोजित सभा को संबोधित करने जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के शामली में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जबकि बागपत के भाजपा उम्मीदवार डॉ. सत्यपाल सिंह के समर्थन में आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे। भाजपा उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव सह प्रभारी दुष्यंत गौतम मंगलवार को गाजियाबाद व बागपत लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मंगलवार को फैजाबाद के युवा साइबर योद्धा और सीतापुर तथा प्रतापगढ़ में आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को मुक्ताकाशी मंच झांसी में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे, जबकि अपराह्न ढाई बजे मुरादाबाद के महर्षि दयानंद इंटर कालेज, कांठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को अमेठी में रहेंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र कानपुर में रहेंगे और भाजपा उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी के नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। महाना कानपुर में पचौरी के नामांकन सभा में भी शामिल होंगे।