![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
ब्यूरो चीफ बदायूं
बदायूं : जाम से जूझ रहे शहर को निजात दिलाने के लिए परिवहन निगम का वर्कशॉप दातागंज रोड पर गोशाला के पास शिफ्ट किया जाएगा। सदर विधायक की पहल पर शासन ने निर्माण की धनराशि 6 करोड़ 89 लाख 73 हजार रुपये अवमुक्त कर दी है। गाजियाबाद के मैसर्स प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया गया है। शुक्रवार को निर्माण से पहले भूमि पूजन किया जाएगा।
मार्च 2019 तक निर्माण कार्य पूरा करके परिवहन निगम के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वर्कशॉप की वजह से डिपो चौराहे पर हमेशा जाम लगा रहता था। वर्षों तक जमीन देखी गई। वर्ष 2016 में दातागंज रोड पर 10 हजार 280 स्क्वायर मीटर जमीन मिली तो बैनामा किया गया, लेकिन टेंडर न होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को समस्या बताई तो टेंडर प्रक्रिया पूरी करके बजट जारी कर दिया गया है। टेंडर की कीमत तकरीबन सवा पांच करोड़ रूपये है। जिससे मैंटीनेंस रूम, स्टोर, एआरएम रूम, कर्मचारी व फोरमैन के काम के लिए 12 कमरे, चालक-परिचालकों के लिए कमरे, डीजल पंप, रोडवेज बसों की धुलाई के लिए वॉ¨शग पंप, कैंटीन आदि बनवाई जाएंगी। इंजीनियर प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। दो दिन बाद पूजन करके निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
वर्जन..
निगम के वर्कशॉप की जमीन के बैनामे के बाद से धनराशि न मिलने की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था। मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मांग की तो 6.89 करोड़ धनराशि दी गई है। मार्च 2019 तक निर्माण पूरा किया जाएगा। जिसके बाद से जनता को बहुत सहूलियत होगी।
महेश चंद्र गुप्ता: सदर विधायक बदायूं