
RGA News:प्रतापगढ़(ब्यूरो चीफ )नवीन मिश्रा यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2018 में आसपुर देवसरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेतापुर के विनोद कुमार चौरसिया ने 12 वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन अपर जिला जज के पद पर हुआ है। आज विनोद कुमार चौरसिया जी दिल्ली से अपने पैतृक गांव सेतापुर पहुंचे रास्ते में ही उनका क्षेत्रीय लोग गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह अमरगढ़ से होते हुए सेतापुर इनके घर तक लोगों का ताता लगा रहा और सेतापुर ग्राम प्रधान सुरेश चंद चौरसिया ने भी इनका स्वागत किया ।लोग इनके मंगल जीवन की कामना एवंं बधाइयां देते रहे। विनोद चौरसिया जी भी आगे बढ़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों को धन्यवाद दिया।