![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बरेली
बरेली के लाल फाटक पर सेतु निगम द्वारा निर्माण किये जा रहे ओवर ब्रिज के किनारे लगाये गये लोहे के दिशा निर्देश बोर्ड तेज हवा में उड़ गये जिससे कई लोग चोटिल हुये हैं लाल फाटक पर सैफ़ी प्लाईबोर्ड सेंटर के मालिक नसीम सैफ़ी बरेली शहर से वापस अपनी दुकान पर आ रहे थे कि अचानक सांय 04:45 बजे दिशा निर्देश लिखे लोहे के कई बड़े बड़े बोर्ड तेज हवा से उड़ गये । जिनमें से एक बोर्ड नसीम सैफ़ी के दाहिने पैर से जा टकराया और नसीम सैफ़ी अपनी बाइक लेकर वहीं गिर गये आनन फानन में उन्होंने अपने भाई कांधरपुर के पूर्व प्रधान फखरुद्दीन सैफ़ी को फोन कर बुला लिया और वह तुरंत उन्हें लेकर लाल फाटक स्थित *रवि साधना हॉस्पिटल* पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है नसीम सैफ़ी का पैर गट्टे से फ्रैक्चर हो गया है ।
लाल फाटक ओवर ब्रिज का निर्माण जब से शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक दर्जनों गंभीर हादसे हो चुके हैं परंतु सेतु निगम के आला अधिकारी अब तक नहीं जागे ।
अगर यह बोर्ड किसी रस्सी या चेन से बांधकर सड़क किनारे लगाये गये होते तो आज यह हादसा बिल्कुल नहीं होता ।