![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News आगरा
एक ही दिन में रैली करेंगे शाह योगी और अखिलेश। भीड़ जुटाने के लिए दलों ने झोंकी ताकत।...
आगरा:- एटा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान स्टार वार की तैयारी है। 10 अप्रैल को एटा और कासगंज दोनों जिलों में चुनाव का शोर चरम पर होगा। लोकसभा क्षेत्र के पटियाली में अमित शाह गरजेंगे तो एटा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हुंकार भरेंगे। आगरा लोकसभा क्षेत्र के जलेसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इसके बाद 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एटा के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
एटा लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशी गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को यह सूचनाएं भी दी जा रही हैं कि उनकी पार्टी के बड़े नेताओं की सभा फलां तारीख को है। भाजपा ने बूथ एवं सेक्टर कमेटियों को भीड़ लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा अध्यक्ष शाह 10 को आएंगे
10 अप्रैल को पहली सभा पटियाली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ही होगी। उनकी जनसभा का समय सुबह 11 बजे रखा गया है, इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कई और क्षेत्रों में भी चुनावी सभाएं हैं। शाह की रैली में भीड़ ले जाने के लिए पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं को भी लगाया गया है। वे भी निरंतर बैठकें करके योजना तैयार कर रहे हैं और कोशिश यह है कि अच्छी भीड़ दिखाकर शक्ति प्रदर्शन किया जा सके।
10 अप्रैल को ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी एटा के जीआईसी मैदान में सभा संबोधित करेंगे। वे यहां 12 बजे पहुंचेंगे। इसके लिए सपा-बसपा गठबंधन के लोग कसरत में जुटे हैं। उनके लिए भी यह चुनौती है कि भाजपा की सभा से ज्यादा भीड़ कैसे जुटाई जाए?
सीएम योगी जलेसर में करेंगे सभा
10 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जलेसर के एमजीएम इंटर कालेज के मैदान में तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भी जलेसर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता अभी से ही तैयारियों में जुटे हैं।
पीएम मोदी 20 अप्रैल को आएंगे एटा
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि एटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 20 अप्रैल को तय हो चुका है। 10 अप्रैल के बाद सभी कार्यकर्ता 20 अप्रैल की तैयारियों में जुट जाएंगे। पीएम मोदी की सभा में भी बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया जा रहा है।
पुलिस-प्रशासन की बड़ी मशक्कत
इन सभाओं को लेकर साफ है कि 10 अप्रैल को राजनीतिक पार्टियों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन यहां देखने को मिलेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक ही दिन में तीन रैलियां होने से तमाम अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटानी पड़ रही हैं। उसके बाद पीएम के आगमन के मद्देनजर भी पूरे सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे।