मतदाता जारूकता वाहनों को किया रवाना

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

लखीमपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रचार वाहनों को सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ओर प्रेक्षक संदीप कदम बसंत तथा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना करते समय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने मानव श्रृंखला बनाते हुए विभिन्न पोस्टर स्लोगन आदि से मतदाताओं को जागरूक भी किया।

डीएम ने प्रचार अभियान के बैनर, होर्डिंग लगे विभिन्न वाहनों को रवाना किया। यह वाहन कोने कोने में जाकर मतदाता जागरूकता फैलाएंगे। इन वाहनों में स्पीकर आदि से मतदाता जागरूकता गीत भी बजते हुए प्रचार करेंगे। गाड़ियों के रवाना होते समय दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से मतदाता जागरूकता के नारे लगाए। गाड़ियां रवाना करने के बाद रास्ते से निकलते हुए मोटरसाइकिल, कार, रिक्शा, टेंपो आदि पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगाए गए तथा पंपलेट भी बांटे गए। इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार सिह, प्रभारी स्वीप डायट प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश गुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक आर के जयसवाल, आरटीओ वीके सिंह, सीओ सदर विजय आनंद, श्रवण कुमार गुप्ता, श्रीकांत मिश्रा, सुमित शुक्ला, रेनू गुप्ता, प्रवीण कुमार, जाकिर हुसैन पुनीत पांडेय एसपी सिंह गौरव मिश्रा, धीरेंद्र व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.