![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
जानसठ: मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जानसठ में मतदान के लिए ब्लाक प्रांगण, डीएवी इंटर कॉलेज, गोमती कन्या इंटर कॉलेज के अलावा कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय जानसठ देहात में बूथ बनाए जाते हैं। सोमवार को प्रशासन ने डीएवी इंटर कॉलेज में बूथ बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए बूथों के बाहर बैरिकेडिग बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि अन्य स्थानों में बूथ बनाने का काम अगले एक-दो दिन में पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर अन्य व्यवस्थाओं के अलावा विकलांग मतदाताओं के लिए सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।