![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
अस्पताल में इलाज करवाते फूड पॉइजनिंग के शिकार
(लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव)
बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र के बर बसौली गांव में मंगलवार रात इदरीस की पुत्री के शादी समारोह में खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग से करीब 50 लोग बीमार पड़ गए। पेट दर्द और उल्टी-दस्त से हालत खराब होने पर मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक 25 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अभी भी 10 का यहां इलाज चल रहा है।
दरअसल, जैदपुर क्षेत्र के ग्राम बर बसौली निवासी इदरीस की पुत्री शायमा की शादी थी। शहर क्षेत्र के आलापुर निवासी निजामुद्दीन के घर से बारात आई हुई थी। मंगलवार को दोपहर बाद से दावत शुरु हुई जो देर रात तक चलती रही। निकाह होने के बाद जब बरात वापस हो गई तो सबसे पहले बसौली निवासी जमील (17) के पेट में अचानक दर्द के साथ उल्टी दस्त शुरु हो गए। हालत बिगड़ने पर उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद एक के बाद एक बीमार होते गए।
इसमें से सगीर (20), मैसर जहां (26), नाजरीन (30), जरीना (40), मुस्तफा (35), इरशाद (26), अनीरुल (24), नजरान (5) व जमीला बानो की हालत ज्यादा बिगड़ते देख सभी मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया।
जहां पर इलाज के बाद अधिकांश मरीजों को घर भेज दिया गया। उधर आलापुर के कई लोग बारात में खाना खाने से बीमार हुए थे जिनका इलाज कस्बे के ही निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। बुधवार को हालत में सुधार न होने पर दोपहर बाद समीर (16), शबीना बानो (15), आमिर (12), आदिल (12), रेशमा बानो (26), पीर मोहम्मद (35), नाजरीन (17), अंजुम (20), सुहेल (16), राजियाबानो (25), समीर (7) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ईएमओ डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि मरीज मीठा चावल खाने के बाद से तबीयत बिगड़ने की बात बता रहे थे। जिनकी हालत में सुधार था उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।