RGA News
करनाल: जिला बार संघ की नई कार्यकारिणी ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की। वरिष्ठ वकीलों ने नए प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया, उपप्रधान उमेश चौहान, सचिव नरेश राणा, संयुक्त सचिव सुषमा देवी व कोषाध्यक्ष तरूण शर्मा को शपथ दिलाई। प्रधान कंवरप्रीत सिंह ने कहा कि वकीलों की समस्याओं को हल करने के लिए जिला बार संघ प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगा। वकीलों की सुरक्षा को लेकर खास कदम उठाए जाएंगे। पानी की समस्या को जल्द हल कर दिया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। वेब पोर्टल पर एसोसिएशन की गतिविधियों को देखा जा सकेगा। इस मौके पर राजकुमार चौहान, देवेंद्र मान, पूर्व प्रधान वीरेंद्र पहल, पूर्व प्रधान चंद्रवीर मढाण, वीरेंद्र सिंह, गुरभजन सिंह विर्क, रामकुमार कश्यप, निर्मलजीत विर्क, भास्कर भल्ला, मोहित सचदेवा सुरजीत नरवाल व पवन मल्होत्रा मौजूद रहे।