LokSabha Election 2019 : लखनऊ और मोहनलालगंज के लिए नामांकन कल से

Praveen Upadhayay's picture

LokSabha Election 2019 : लखनऊ और मोहनलालगंज के लिए नामांकन कल से

Rga news

नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट हो रहा तैयार। सुबह ग्यारह से तीन बजे के बीच होगा नामांकन। ...

लखनऊ:-राजधानी की दो लोकसभा सीटों के लिए पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया दस अप्रैल से जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने शांतिपूर्वक नामांकन के लिए सभी बंदोबस्त का दावा किया है। सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने अफसरों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

लखनऊ और मोहनलालगंज सीट के लिए कलेक्ट्रेट में ही पर्चा दाखिल किए जाएंगे। जिलाधिकारी के मुताबिक सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। लखनऊ  सीट के लिए डीएम कोर्ट यानी कमरा 19 में रिटर्निंग आफीसर मौजूद रहेंगे और मोहनलालगंज सीट के लिए कमरा नंबर दो एडीएम ट्रांस गोमती की कोर्ट में आरओ मौजूद रहेंगे।

दो सौ मीटर दूर रोका जाएगा जुलूस

नामांकन के दौरान आचार संहिता का पालन हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के मुताबिक प्रत्याशियों के साथ आने वाले जुलूस को दो सौ मीटर दूर ही रोका जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में केवल प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति होगी। 

नारेबाजी की तो रद होगा नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक नामांकन के दौरान किसी तरह की नारेबाजी परिसर में नहीं होगी। अगर कोई प्रत्याशी या उसके समर्थक परिसर में नारेबाजी करते मिलेंगे तो उसका पर्चा खारिज किया जा सकता है।

रमाबाई रैली स्थल को कब्जे में लिया

 

जिला निर्वाचन अधिकारिय ने रमाबाई रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। मतदान के बाद यहीं पर ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना भी यहीं पर होगी। प्रशासन के अधिग्रहण के बाद यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया हैं।

खास बातें 

  • डीएम कार्यालय में दस अप्रैल से पर्चा दाखिल किया जाएगा
  • लखनऊ सीट का नामांकन कमरा नंबर 19 और मोहनलालगंज का कक्ष संख्या दो में होगा
  • सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच पर्चा दाखिल होगा
  • 13, 14 और 17 अप्रैल को अवकाश के चलते नामांकन नहीं
  • नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही जा सकेंगे
  • नामांकन पत्र अधिकतम चार सेट में भरा जा सकेगा
  • राजनीतिक दल द्वारा टिकट मिलने की दशा में फॉर्म ए व बी जरूरी
  • नामांकन करने से एक दिन पूर्व बैंक खाता खोलना आवश्यक 
  • सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार और एससी-एसटी को 12,500 रुपये जमानत जमा करनी होगी।
News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.