![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
Alia Bhatt in Kalank - गौरतलब है कि आलिया भट्ट जल्द फिल्म कलंक में नजर आएँगी जो 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही हैl...
मुंबई:-फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम के साथ विशेष बातचीत कीl इस मौके पर उन्होंने बताया कि फिल्म कलंक में उन्होंने उनकी भूमिका निभाने के लिए और भारत की स्वतंत्रता से पहले के दौर को समझने के लिए मुग़ल-ए-आज़म और उमराव जान जैसी फिल्म देखीl आलिया ने साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामा ‘ज़िंदगी गुलजार है’ भी देखा था l
इस बारे में बताते हुए आलिया भट्ट कहती हैं,’मैंने मुग़ल-ए-आज़म और उमराव जान जैसी कई फिल्में देखी ताकि मैं उस समय के बॉडी लैंग्वेज और ग्रेस को समझ सकूंl मुझे मेरी हिंदी के साथ उर्दू को स्पष्ट करना पड़ा चूँकि फिल्म में मैं उर्दू अधिक बोल रही हूँl निर्देशक अभिषेक वर्मन ने मुझे जिंदगी गुलजार है नामक शो भी देखने के लिए कहाl गौरतलब है कि आलिया भट्ट जल्द फिल्म कलंक में नजर आएँगी, जो 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही हैl
आलिया ने आगे कहा कि हनुमान जी की कहानियों पर अलग-अलग तरह से कई प्रकार के धारावाहिक और कार्टून तो खूब बनाए गए हैं लेकिन उनकी कहानी पर अभी तक कोई भी फिल्म नहीं बनी हैl आलिया भट्ट का कहना है “प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान की कहानी इतनी ज्यादा विस्मित करने वाली है कि इस पर कोई एक नहीं बल्कि कई फ़िल्में बनाकर एक सीरीज बनाई जा सकती हैl मैं चाहती हूं हनुमान जी की कहानी अलग अलग अंदाज में लोगों के सामने आनी चाहिएl हनुमान जी की बहुत सारी कहानियां हैl कई कार्टून और टीवी सीरियल भी इस पर बनाए गए हैं लेकिन हनुमान जी की कहानी को अब बड़े पर्दे पर लेकर आना चाहिएl हनुमान जी की कहानी बहुत लंबी हैl इसलिए इसपर कई फ़िल्में बनाई जा सकती है क्योंकि हनुमान जी की कहानी माइंड ब्लोइंग मैं कई बार सोचती हूं कि अब तक हनुमान जी की कहानी को किसी ने लिखा क्यों नहीं हैl’