हाई अलर्ट के बीच शांति से गुजरा दिन

Praveen Upadhayay's picture

आगरा समाचार सेवा

आगरा: बवाल की आशंका के खुफिया अलर्ट के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। सुबह से ही बस्तियों में पुलिस फोर्स पहुंच गया। बवाल के सभी संभावित स्थानों पर पुलिस के साथ भारी संख्या में आरएएफ के जवान लगाए गए। कलक्ट्रेट पर उपद्रवियों से निपटने के खास इंतजाम रहे। मगर, कहीं कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। दिन शांति से गुजर गया।...

संवाददाता, आगरा: बवाल की आशंका के खुफिया अलर्ट के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। सुबह से ही बस्तियों में पुलिस फोर्स पहुंच गया। बवाल के सभी संभावित स्थानों पर पुलिस के साथ भारी संख्या में आरएएफ के जवान लगाए गए। कलक्ट्रेट पर उपद्रवियों से निपटने के खास इंतजाम रहे। मगर, कहीं कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। दिन शांति से गुजर गया।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दो दिन पहले शहर में हुए उपद्रव के बाद बुधवार को फिर बवाल का इनपुट मिला था। इसको लेकर डीजीपी ने अलर्ट जारी कर दिया। मंगलवार रात को ही अधिकारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पुलिस लाइन में बैठक हुई। इसमें बारहवीं तक के स्कूल बंद रखने और शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया।

सभी थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया। इसमें सभी को निर्देश दिए गए कि वे तड़के ही अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएं। किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को नहीं होने दिया जाए। सुबह होते ही इसका असर देखने को मिला। सदर के देवरी रोड, ग्वालियर रोड, रकाबगंज, शाहगंज, जगदीशपुरा और एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया समेत अन्य इलाकों में सुबह छह बजे से ही पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए। यहां संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर और सीओ के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। मगर, कहीं विरोध की सुगबुगाहट नहीं दिखी। धाकरान चौराहा और कलक्ट्रेट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही। यहां घुड़सवार पुलिसकर्मी गश्त करते रहे। कलक्ट्रेट को छावनी बना दिया गया था। पुलिस के साथ बड़ी संख्या में आरएएफ तैनात की गई। उपद्रवियों से निपटने के लिए गेट के बाहर दमकल के साथ वाटर कैनन खड़ी कराई गई, जिससे जरूरत पड़ने पर पानी की बौछार कर उपद्रवियों को खदेड़ा जा सके। दोपहर बाद तक अधिकारी सभी क्षेत्रों में गश्त कर हाल देखते रहे। कहीं से कोई प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली तब उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद भी सभी इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रहा। --

आदेश कक्ष से अपडेट लेते रहे एसएसपी

बुधवार को सुबह सात बजे ही एसएसपी अमित पाठक पुलिस लाइन पहुंच गए। उन्होंने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में बैठकर पल-पल की खबर ली। एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह और एडीएम सिटी केपी सिंह शहर में भ्रमण कर हालात देखते रहे। शासन को रिपोर्ट देते रहे एडीजी

बवाल की आशंका पर शासन स्तर से अलर्ट जारी किया गया था। इसलिए यहां के हालात की रिपोर्ट एडीजी अजय आनंद लखनऊ देते रहे। ---

कलक्ट्रेट में न अफसर थे न फरियादी

बवाल की आशंका के चलते कलक्ट्रेट में केवल पुलिस फोर्स दिख रहा था। न तो अधिकारी ऑफिसों में बैठे थे और न ही फरियादी आए। एसएसपी ऑफिस में फरियादियों को सुनने के लिए एसपी ट्रैफिक तेज स्वरूप सिंह बैठे हुए थे। मगर, सुबह 11 बजे बाद वे भी चले गए। इसके बाद कुछ लोग पहुंचे। उन्हें दूसरे दिन आने के लिए कह दिया गया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.