![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga News
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक डीएवी इंटर कालेज में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मतदान कार्मिकों के दिए जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।...
आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक डीएवी इंटर कालेज में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मतदान कार्मिकों के दिए जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रथम पाली में 14 एवं द्वितीय पाली में 17 सहित कुल 31 मतदान कार्मिक अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित हैं, वे 10 अप्रैल को प्रथम पाली में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जो मतदान कार्मिक प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करता है, तो शाम पांच बजे के बाद अनुपस्थित पाए गए मतदान कार्मिकों पर एफआइआर दर्ज करा दी जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रत्येक कमरों का अवलोकन किया। प्रत्येक कमरों में मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट संचालन एवं उसके तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने मॉकपोल प्रक्रिया को विस्तार से बताया। कहा कि मॉकपोल के द्वारा 50 वोट डाले जाएंगे, उसके बाद ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग के साथ करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। दोनों पालियों में कुल 2042 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीडीओ डीएस उपाध्याय, सीआरओ हरीशंकर, पीडी अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह थे।