![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
साहिबगंज:-गंगा नदी पर साहिबगंज से मनिहारी के बीच पुल नहीं बनने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर को प्रशासन ने पदयात्रा करने की अनुमति नहीं दी है। अरशद नसर ने गंगा पर पुल बनाने के लिए जन जागरुकता के मकसद से पदयात्रा करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। साहिबगंज एसडीओ पंकज कुमार साव ने आदेश दिया कि चुनाव के वक्त इसके लिए सहमति नहीं दी जा सकती। एसडीओ ने अनुनय विनय नहीं सुना तो अरशद नसर ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ वे चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता अरशद ने कहा कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल का शिलान्यास किया था। दो साल गुजर चुके हैं। अभी तक पुल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। पुल बनाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाने के लिए पदयात्रा करना चाहते हैं। यह कोई नई योजना नहीं है, न ही इसका चुनाव से कोई संबंध है। साहिबगंज एसडीओ पंकज कुमार साव ने कहा कि गंगा नदी पर पुल बनाने का काम बंद हुआ है। अरशद नसर चाहते हैं कि वे घूम घूम कर इसका प्रचार करे। लोकसभा चुनाव के वक्त इस तरह का कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। बता दें कि अरशद नसर सामाजिक कार्यकर्ता के नाते साहिबगंज में जन सरोकार के मसले पर पहले भी आवाज उठाते रहे हैं।