LokSabha Election 2019 : पश्चिमी यूपी की छह सीटों के लिए आज एक करोड़ से अधिक मतदाता मनाएंगे लोकतंत्र का उत्सव

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

छह लाेकसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और करीब एक करोड़ से अधिक लोग मतदान में भाग लेंगे।...

मेरठ-: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए यानी 11 अप्रैल को मतदान होगा। वेस्ट यूपी की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इन छह सीटों में मेरठ-हापुड़, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना (शामली), मुजफ्फरनगर और बागपत शामिल हैं। सभी सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। छह सीट के लिए लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में एक करोड़ से ज्यादा मतदाता भाग लेंगे। 
मेरठ में 18.88 लाख वोटर चुनेंगे नया सांसद 
11 अप्रैल को 18.88 लाख मतदाता मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर नए सांसद का चुनाव करेंगे। यह सभी वोटर जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण एवं हापुड़ विधानसभा सीट आती हैं,जबकि जिले की सिवालखास विधानसभा बागपत एवं सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र में आती है। 25 मार्च को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार मेरठ-हापुड़ सीट पर कुल 18.88 लाख वोटर हैं,जबकि पूरे जिले की सातों विधानसभा में 25.36 लाख वोटर हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में इनकी संख्या 134 है। सीट पर महिलाओं मतदाताओं की संख्या 8.59 लाख है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल,कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल और गठबंधन के याकूब कुरैशी सहित 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। जिले में कुल बूथों की संख्या 2740 हैं। जिले में कुल मतदान केंद्र 1198 और कुल पोलिंग पार्टियां 3015 हैं। 
शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात 
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए कमर कस ली है। जिले की सीमाएं सीलकर एक दर्जन से अधिक जगहों पर बैरीकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। 
साढ़े 21 हजार अर्धसैनिक बल 
चुनाव के नोडल अधिकारी व एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने बताया कि चुनाव के लिए मेरठ को करीब साढ़े 21 हजार अर्धसैनिक बल,सिविल पुलिस,पीएसी,होमगार्ड्स के जवान व अफसर आदि मिले हैं। अफसरों ने सुरक्षा बलों की मतदान केंद्र,बूथ,रिजर्व पार्टी,मोबाइल पार्टी आदि की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। वहीं सोमवार से सुरक्षा बलों के जवानों ने चेकिंग शुरू कर दी है। शहर में थाना पुलिस के साथ मिलकर वाहन चेकिंग और वांछित,हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 
2740 बूथों पर सख्त पहरा 
जिले में 1198 मतदान केंद्र हैं,जिनमें 2740 बूथ बने हुए हैं। इनमें से करीब 20 प्रतिशत बूथ संवदेनशील और अतिसंवदेनशील हैं। साथ ही शहर, किठौर और सरधना सीट पर सबसे अधिक संवदेनशील बूथ हैं। यहां पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि जिले की सीमा और शहर में थाना पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। करीब साढ़े 21 हजार सुरक्षा बलों के हाथों में व्यवस्था रहेगी। हुड़दंग मचाने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
बिजनौर में 16.50 लाख मतदाता डालेंगे वोट 
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक बिजनौर संसदीय सीट के 461 और चांदपुर सीट के 366 बूथों पर मतदान होगा। इस चुनाव में बिजनौर संसदीय सीट पर पुरुष मतदाता 8,87,566 और महिला मतदाता 763430 है। कुल मतदाता 16,51,296 है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भरतेंद्र सिंह,गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर,कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिददीकि समेत सात प्रत्याशी चनाम मैदान में है। आटीआइ परिसर से बुधवार को सुबह सात बजे से प्रेक्षक आदर्श तितत्तमारे,डीएम सुजीत कुमार,सीडीओ प्रवीण मिश्र,एडीएम नितिन मदान की मौजूदगी में पोलिंग पार्टिया रवाना करने का काम बुधवार सुबह शुरू हो गया। चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 6500 सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी लगाई गई है। वही बूथो पर 3308 कर्मचारी लगाए गए है। 
मुजफ्फरनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के रवाना किया गया है। सभी केंद्रों पर बूथों की व्यवस्था भी कर दी गई है। मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट पर 915 बूथों पर 2167 ईवीएम वीवीपैट से चुनाव कराया जाएगा। बुधवार सुबह से नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव में 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 381 बूथों पर डिजिटल कैमरा और 291 मतदेय स्थलों पर माइक्रोऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। भाजपा के डॉक्‍टर संजीव बालियान,गठबंधन के चौधरी अजित सिंह सहित कुल दस प्रत्‍याशी मैदान में हैं। एसएसपी सुधीर कुमार के मुताबिक 1200 लोग चिन्हित किए गए हैं। इन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इन लोगों से शपथ पत्र भी लिए गए हैं। जिले में 107 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां अतिरिक्त फोर्स रहेगा। सीआरपीएफ की तीन टुकड़ियां तैनात की गई हैं। जिले में कुल वोटर 16,92,313 हैं जिनमें 9,15,804 पुरूष,7,76,398 महिलाएं और 111 अन्य शामिल हैं। 
बागपत के 123 मतदान केंद्रों पर रहेगा ज्यादा पुलिस बल 
बागपत से भाजपा उम्मीदवार डा.सत्यपाल सिंह व रालोद उम्मीदवार जयंत चौधरी सहित कुल 13 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। जिला प्रशासन ने गुरुवार को मतदान कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी कालेज से सभी 1796 पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की कवायद शुरू हो चुकी है। बागपत लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीट आती हैं जिनमें बागपत, बड़ौत, छपरौली, सिवालखास व मोदीनगर शामिल हैं। बागपत लोकसभा सीट पर अपना सांसद चुनने को 16,16,434 मतदाता हैं। इनमें 8,97,117 पुरुष मतदाता और 7,19,232 महिला मतदाता मतदान करने को अधिकृत हैं। कुल 840 मतदान केंद्रों पर 1796 बूथों पर मतदान होगा। इनमें 123 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं, जहां ज्यादा पुलिस बल लगाया गया है। बागपत लोकसभा सीट पर करीब 12 हजार पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के जवान बूथों पर मुस्तैद रहेंगे। डीएम पवन कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारी मुकम्मल है। हम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराएंगे। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों से बेहद सख्ती से निपटा जाएगा। 

कैराना में 16 लाख 61 हजार मतदाता चुनेंगे नया सांसद 
शामली की कैराना लोकसभा सीट के लिए चुनाव में चार हजार 400 मतदानकर्मी चुनावी महापर्व को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रदीप चौधरी,गठबंधन की तबस्‍सुम बेगम और कांग्रेस के हरेंद्र मलिक सहित 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल गुरुवार को 16 लाख 61 हजार 963 मतदाता करेंगे। कैराना लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के मद्देनजर बुधवार को नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। 1001 बूथों पर मतदान होगा,इन बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई, जबकि एनसीसी व एनएसएस के 700 प्रशिक्षित वालिंटियरों की तैनाती रहेगी। कैराना लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 61 हजार 963 मतदाता है। जिनमें आठ लाख 95 हजार 685 पुरुष मतदाता, सात लाख 66 हजार 185 महिला मतदाता,पांच हजार 683 दिव्यांग मतदाता शामिल है। यहां पर कुल बूथों की संख्‍या 1823 हैं,जिनमें से 633 बूथ संवदेनशील और 71 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी आनंद शुक्ला ने बताया कि बूथों पर स्वच्छ पेयजल, छाया और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के लिए भी बड़ी संख्या में फोर्स बूथों पर तैनात रहेगी। 

सहारनपुर को 22 जोन और 235 सेक्टरों में बांटा 
सहारनपुर लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सुरक्षा के लिहाज से जिले को 22 जोन व 235 सेक्टरों में बांटा गया है। इसी के साथ 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनात किया गया है। वोट डालने जाने वाले लोगों की चेकिंग के लिए 55 स्थान बनाए गए हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की अधिक व्यवस्था की गई है। डीएम व एसएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। योजना के मुताबिक दो बूथ वाले प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो सशस्त्र आरक्षी एवं दो होमगार्ड लगाए जाएंगे। दस बूथ वाले मतदान केंद्र पर एक दारोगा, दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल एवं सीएपीएफ तैनात रहेगी। बेहट क्षेत्र को अति संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है। यहां पर कांग्रस के इमरान मसूद,गठबंधन के हाजी फजलुर्रहमान और भाजपा के राघव लखनपाल सहित 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 17,36,881 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9,28,665 पुरुष और 8,08,134 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 1283 मतदान केंद्रों पर 2760 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.