![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
पिछले एक हफ्ते में मौरंग के दाम कम होकर 65 से 75 रुपये फीट तक आ गए हैं। बालू के दाम भी सितंबर 2017 में 55 रुपये प्रति फीट थी। दिसंबर में इसके दाम 25 रुपये फीट तक आ गए थे।
लखनऊ - ओवरलोडिंग पर सरकार के आंख बंद करते ही आसमान छू रहे मौरंग के दाम धड़ाम हो गए हैं। एक हफ्ते में ही मौरंग के दामों में 50 से 60 रुपये घन फीट तक की कमी आई है। राजधानी लखनऊ के ही बाजार में मौरंग 65 से 75 रुपये प्रति घन फीट मिल रही है। बालू भी इस समय 20 से 22 रुपये घन फीट आ गई है।
प्रदेश में अवैध खनन पर अंकुश व ओवरलोडिंग पर लगे लगाम के कारण मौरंग व बालू के दाम आसमान छूने लगे थे। पिछले साल सितंबर में मौरंग के दाम 150 रुपये प्रति फीट के हिसाब से बिक रही थी। दिसंबर 2017 में मौरंग के दाम 120 रुपये फीट थी। बालू-मौरंग के थोक विक्रेताओंं ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में मौरंग के दाम कम होकर 65 से 75 रुपये फीट तक आ गए हैं। बालू के दाम भी सितंबर 2017 में 55 रुपये प्रति फीट थी। दिसंबर में इसके दाम 25 रुपये फीट तक आ गए थे। अब बालू भी 20 से 22 रुपये प्रति फीट तक गई है। विक्रेताओं ने बताया कि इसका मुख्य कारण ओवरलोडिंग में मिली छूट है।
दरअसल, गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव हारने के बाद सरकार ने सबसे पहले बालू-मौरंग के दाम कम करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सरकार ने पुलिस को बालू-मौरंग की ओवरलोडिंग पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने के निर्देश दिए थे। सरकार ने बहुत सख्ती से इसका पालन करने के लिए कहा था। इसी के बाद से मौरंग की ओवरलोड गाडिय़ां आनी शुरू हो गईं। इससे एक हफ्ते में ही दाम काफी नीचे आ गए हैं। साथ ही खनन विभाग अगले 10 दिनों में इसके दाम और नीचे लाने का दावा कर रहा है।