Lok Sabha Election: पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग आज, मैदान में 44 उम्‍मीदवार

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर 70.37 लााख मतदाता 44 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य लिखेंगे। सभी जगह राजग (NDA) व महागठबंधन में कड़ा मुकाबला है...

पटना:-बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया। पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीटों पर कल 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि मतदाता लोकतंत्र के महान पर्व में हिस्सेदारी कर सकें। चुनाव संबंधी शिकायत के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है। पहले चरण के चारों सीटों पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच आमने-सामने का मुकाबला है।

7486 बूथों पर वोट डालेंगे 70.37 लााख मतदाता
चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव में 7486 बूथों पर 44 उम्मीदवारों के लिए 70.37 लाख मतदाता भाग्यविधाता बनेंगे। घोर नक्सल प्रभावित औरंगाबाद में नौ, गया में 13, नवादा में 13 और जमुई में नौ यानी कुल 44 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
चार संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 70 लाख 37 हजार 966 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 272 है।
जमुई (सुरक्षित) संसदीय सीट के लिए शहरी क्षेत्र में 160 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1690 बूथ बनाए गए हैं। नवादा के लिए शहरी क्षेत्र में 156 एवं ग्रामीण में 1743, गया (सुरक्षित) के लिए शहरी क्षेत्र में 340 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1432 एवं औरंगाबाद के लिए शहरी क्षेत्र में 129 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1836 बूथों का गठन किया गया है।

 

इनके बीच है कड़ा मुकाबला 
गया सीट पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विजय मांझी और महागठबंधन उम्मीदवार हिंदुस्‍तानी अवामा मोर्चा (HAM) के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी में सीधा मुकाबला है।
औरंगाबाद में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से निवर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी सुशील सिंह तथा महागठबंधन के उम्मीदवार और हिंदुस्‍तानी अवामा मोर्चा (HAM) के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद आमने सामने हैं।
नवादा सीट पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से सूरजभान सिंह के भाई और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रत्याशी चंदन कुमार तथा महागठबंधन उम्मीदवार के राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के बीच मुकाबला है। 
जमुई लोकसभा सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में भूदेव चौधरी और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रत्याशी चिराग पासवान एक-दूसरे को पछाडऩे में जुटे हैं।

सख्त सुरक्षा इंतजाम
पुलिस अधिकारियों और सीपीएफ (सेंट्रल पुलिस फोर्स) ने चुनाव आयोग को मुकम्मल सुरक्षा इंतजाम का भरोसा दिया है। एंटी नक्सल अभियान में तैनात सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करने में जुटे हैं। दो हेलीकॉप्टरों को निगरानी में लगाया गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी अभियान में लगाया गया है। जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों को स्थानीय स्तर पर चिह्नित कर लिया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के सभी संसदीय क्षेत्रों में ऐहतियातन जांच-पड़ताल एवं कार्रवाई जारी है।

संवेदनशील इलाकों में हुआ फ्लैग मार्च
मतदान के पूर्व सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जाता रहा। फ्लैग मार्च मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए किया गया, ताकि वे निर्भय होकर बूथों तक पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.