![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
LRga news
आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें एक मुकदमा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ हुआ है।...
रामपुर:-आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने दो और मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें एक मुकदमा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ हुआ है, जबकि दूसरा मामला भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर दर्ज किया गया है। दोनों मामले सिविल लाइंस कोतवाली में हुए हैं।
नकवी पर दर्ज हुआ मुकदमा तीन अप्रैल के भाषण से जुड़ा है। तब वह पार्टी की प्रत्याशी जयाप्रदा के नामांकन के लिए रामपुर आए थे। नामांकन के बाद रामलीला मैदान में जनसभा की थी। इसमें केन्द्रीय मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक आदि का जिक्र किया था। उन्होंने भारतीय सेना को मोदी सेना कह दिया था। माामला चुनाव आयोग पहुंचा था। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखा। पुलिस अधीक्षक ने इस पर एसपीओ से विधिक राय मांगी थी। विधिक राय मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर, भाजपा की प्रत्याशी का प्रचार वाहन बुधवार को जौहर मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ वाहन चेङ्क्षकग कर रहे थे। चेङ्क्षकग के दौरान वाहन पर मानक से बड़ा झंडा लगा था, जिसे पुलिस ने रोक लिया। वाहन को पुलिस कोतवाली ले गई और झंडा उतार लिया। चुनाव आयोग से जारी मानक से बड़ा झंडा लगाने पर पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है