Loksabha Election 2019 : BSP के बाद सपा का मतदान में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

बसपा का आरोप है कि भाजपा ने पुलिस की लाठी के दम पर आज दलितों को काफी धमकाया। जिससे यह लोग अपना वोट डालने में नाकाम रहे हैं। ...

लखनऊ: -लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण के मतदान में आज बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने इस बाबत निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी भेजा है। बसपा का आरोप है कि आज पहले चरण के मतदान के दौरान दलितों को मतदान से वंचित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को पुलिस के कृत्य के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा है।

बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि हम आज लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्र से सुझाव प्राप्त कर रहे हैं कि बसपा मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस ने बल का प्रयोग कर मतदान केंद्र तक पहुंचने से रोका है। बसपा का आरोप है कि भाजपा ने पुलिस की लाठी के दम पर आज दलितों को काफी धमकाया। जिससे यह लोग अपना वोट डालने में नाकाम रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि यह निर्देश भाजपा आलाकमान की तरफ से जारी किया गया है।

सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है। बसपा के निशाने पर डीजीपी ओपी सिंह हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी को फोन किया। इसके बाद सतीशचंद्र मिश्रा तथा डीपीपी ओपी सिंह के बीच कहासुनी भी हुई है। बसपा ने डीजीपी पर गंभीर तथा सीधा आरोप लगाया है। डीजीपी पर दलितों के वोट को बाधित करने का आरोप लगाने के साथ डीजीपी ने निर्वाचन आयोगकायत में कहा गया है कि पुलिस ने दलित बाहुल्य इलाकों में ज्यादती की है। मिश्रा का आरोप है कि डीजीपी दलितों को वोट डालने से रोक रहे हैं। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा भाजपा अब तो अपनी हार तय देखने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश की भी परवाह नहीं कर रही है। अगर निर्वाचन आयोग इस मामले में गंभीर नही होता है फिर चुनाव तथा इसको निष्पक्ष कराने के विज्ञापन दिखाने का कोई लाभ नहीं होगा। इसके ऊपर करोड़ों व्यय करने का कोई लाभ नहीं होगा। भाजपा का चुनाव जीतने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाना बेहद शर्मनाक तथा खतरनाक है।

कैराना में कमल का बटन दबाने पर कप-प्लेट को वोट पडऩे का आरोप

कैराना लोकसभा क्षेत्र के थानाभवन विधानसभा कस्बे के लाला लालपत राय कन्या इंटर कॉलेज के मतदान केन्द्र पर एक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी सामने आई। यहां पर लोगों की शिकायत थी कि वोट किसी प्रत्याशी को दिया और वीवीपैट में किसी और को जाता दिखा। इस पर लोगों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदलवाया। लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 183 पर मतदान चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे कस्बा निवासी महेश गोयल वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ईवीएम में कमल के फूल का निशान दबाया तो वीवीपैट पर कप प्लेट का निशान आया।

इसके बाद वोट डालने पहुंचे कस्बे के ही नदीम ने आरोप लगाया कि उन्होंने ईवीएम में साइकिल का बटन दबाया, लेकिन वीवीपैट में कप-प्लेट का निशान दिखाई दिया। इस पर लोगों ने मौके पर ही विरोध शुरू कर दिया। लोगों के विरोध करने पर कर्मचारियों ने उक्त बूथ पर मतदान को रोक दिया और अपने अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान मौके पर मौजूद वोटरों ने बताया कि उनकी ऐसी सौ वोट कमल के फूल के बजाए कप प्लेट पर जा चुकी है। सूचना मिलने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार विकल मौके पर पहुंचे और ईवीएम मशीन की जांच की। जांच के बाद उन्होंने लोगों को गलती को ठीक करने का आश्वासन देते हुए ईवीएम को बदलावा दिया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार विकल ने बताया कि ईवीएम में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी। अब तक जो भी वोट इस ईवीएम में डाली गई. उसका डाटा सुरक्षित रख दिया गया है। इसके बाद ईवीएम बदल दी गई है, किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.