![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
रामपुर संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। ...
रामपुर:-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रत्याशी आजम खां का एक और विवादित बयान सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कह रहे हैं कि राम और देश को धोखा देने वाले बहुत जल्द ही बलि होंगे। वीडियो बुधवार की एक सभा का है। इसमें मुख्यमंत्री के गठबंधन को अली पर और हमें बली पर भरोसा है के बयान पर आजम कह रहे हैं कि बलि होंगे वे लोग, जिन्होंने संविधान और देश को बलि किया। भाजपा ने झूठे वादे कर सरकार बना ली थी। इस चुनाव में जनता मुंहतोड़ जबाव देगी। सरकार के इशारे पर अधिकारी उनकी आवाज दबाने में लगे हैं और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। इनसे वह डरने वाले नहीं हैं। सरकार में जुल्म और ज्यादती की जा रही है, जिसका हिसाब चुनाव में होगा।