![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
राज्य के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने सरकार को चेताया है।
संगठन ने परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगार 17 सितंबर 2013 से नियुक्तियों की मांग को लेकर निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लंबे संघर्ष के बावजूद आज तक सरकार ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया। संगठन ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मांगों को जल्द पूरा किया जाए। बेरोजगार प्रत्येक शासकीय अशासकीय इंटर कॉलेज में व्यायाम शिक्षक नियुक्त करने, प्रवक्ता पद सृजित करने, कक्षा छह से बारहवीं तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य करने जैंसी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर अर्जुन लिंगवाल, हरेंद्र खत्री, बीएल सकलानी, सुमन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।