
RGA news
प्रतापगढ़(ब्यूरो चीफ) नवीन मिश्रा। विवादित जमीन बना मौत का कारण। घटना पट्टी, प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना केेेे अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गौरामाफी गांव में गुलजार खान व सूबेदार यादव रहते हैं इन दोनों में काफी समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था आज वही जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शनिवार की सुबह 11:00 बजे सूबेदार विवादित भूमि की सफाई करने के लिए पहुंचे ही थे कि इस दौरान दूसरे पक्ष के गुलजार और उनके परिजनों ने उन्हें रोका लेकिन सूबेदार, नहीं माने तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी देखतेे ही देखते दोनोंं पक्षों मे मारपीट होने लगी। इसी दौरान गुलजार खान को चोट लग गई जिससे वो गिर पड़े और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद देवसरा पुलिस मौके पर पहुंची सीओ पट्टी जिलाजीत चौधरी भी मौके पर पहुंच कर जांच करने का आदेश दे दिया गया है ।