![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
15 मार्च 2019 से प्रारंभ हुआ खरमास अब समाप्त हो रहा है। 14 अप्रैल राम नवमी के बाद से शुभ और मांगलिक कार्य आरंभ हो जायेंगे।...
सूर्य मेष राशि में करेंगे प्रवेश
जब सूर्य देव गुरू बृहस्पति की राशियों मे प्रवेश करते हैं तो खरमास का आरंभ होता है। 15 मार्च 2019 को सूर्य ने मीन राशि में प्रवेश किया था। इसके पश्चात शुभ व मांगलिक कार्य रुक गए थे। अब 14 अप्रैल, 2019 की दोपहर 2 बज कर 8 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे और सभी शुभ कार्य जैसे मुंडन, गृहप्रवेश आदि शुरू हो कर शहनाई की धुन गूंजने लगेगी।
खरमास का अर्थ
हिन्दू पंचांग के अनुसार सूर्य प्रत्येक राशि में एक महीने के लिए गोचर करते हैं। यानि साल भर के 12 महीनों में सूर्य 12 राशियों में भ्रमण करते हैं उसी के चलते शुभ अशुभ मुहूर्त बदलते रहते हैं। इसी क्रम में जब सूर्य देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो खरमास प्रारंभ हो जाता है। सूर्य, धनु राशि में प्रवेश कर लेने के बाद जितने दिनों तक वहां रहते हैं वह अवधि खरमास कहलाती है। ज्योतिष के अनुसार किसी भी राशि में सूर्य का भ्रमण एक महीने के लिए होता है। इसके साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि खरमास अवधि में गुरु और शुक्र नक्षत्र अस्त रहते हैं। वहीं हिंदू धर्म शास्त्र में शादी-विवाह और अन्य शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति और शुक्र ग्रह का उदय होना अनिवार्य है। इसी के चलते खरमास में शुभ कार्य नहीं होते हैं।
सूर्य के राशि परिवर्तन से होता है आरंभ
भारतीय ज्योतिष के 9 प्रमुख ग्रहों में से एक भुवन भास्कर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से खरमास का प्रारंभ होता है। ये अवधि एक माह तक रहती है और सूर्य के मीन से दूसरी राशि में गोचर करने के साथ समाप्त होती है। इस वर्ष 15 मार्च को भोर काल में 5 बज कर 42 पर सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रविष्ट हो गए थे और इस स्थान पर एक माह यानि रविवार 14 अप्रैल 2019 तक रहेंगे। ग्रहों की इसी स्थिति को मलमास या खरमास कहते हैं। पितृपक्ष और चातुर्मास की तरह ही इस अवधि में भी शुभ और नए कार्य करना वर्जित होता है।
15 से शुरू हो जायेंगे शुभ काम जानें कुछ खास मुहूर्त
अब आने वाले 14 अप्रैल से विवाह के लग्न सहित शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। इस महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं। 14 अप्रैल के अलावा 16, 17, 18, 19, और 20 अप्रैल को अच्छे विवाह मुहूर्त हैं। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह में 17 तारीख से भवन निर्माण और गृह प्रवेश के अच्छे मुहूर्त हैं। भवन निर्माण की शुरूआत के लिए 19, 20, 26, 29 अप्रैल की तारीखें उत्तम हैं और गृहप्रवेश के लिए 18, 19, 20, 26, 29 अप्रैल की तारीखें अच्छी हैं।