![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बाइक सवार को नवाबगंज के पास गुरुवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे असंतुलित होकर बाइक सड़क से नीचे चली गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोग घायलों को सीएचसी ले गए। हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरमनपुर निवासी 20 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र शक्तिनाथ व पतुरियाचक निवासी 21 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रंगीलाल नवाबगंज क्षेत्र में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोनों युवक गुरुवार को सुबह बाइक से घर लौट रहे थे। नवाबगंज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक पलट कर सड़क से नीचे चली गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को तत्काल नानपारा सीएचसी ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें बृजेश के सिर पर गहरी चोट लगने से हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है।