Rga news
एफएटीएफ का मानना है कि बैंक खातों के साथ-साथ सोने के बाजारों पर भी नजर रखे जाने की जरूरत है क्योंकि आतंकी संगठन सोने के जरिये अपना अर्थतंत्र विकसित कर सकते हैं।...
इस्लामाबाद:-आतंकियों के अर्थतंत्र पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ ने पाकिस्तान से सोने की खरीद-फरोख्त की जांच करने के लिए कहा है। एफएटीएफ का मानना है कि बैंक खातों के साथ-साथ सोने के बाजारों पर भी नजर रखे जाने की जरूरत है, क्योंकि आतंकी संगठन सोने के जरिये अपना अर्थतंत्र विकसित कर सकते हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय को एफएटीएफ के पेरिस स्थित मुख्यालय से आतंकियों की फंडिंग की रोकथाम के लिए कुछ और दिशानिर्देश मिले हैं। इसमें देश के सभी सोने के बाजारों में होने वाली खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मांगे गए हैं। साथ ही कहा गया है कि सोने की खरीद-फरोख्त में नकद धनराशि का चलन खत्म करने के लिए दुकानदारों से कहा जाए। यह कार्य केवल डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये हो। साथ ही सभी प्रतिबंधित संगठनों और आतंकी संगठनों से सोने के लेन-देन पर भी रोक लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार से कहा गया है।
एफएटीएफ ने पाकिस्तान में जिला स्तर पर चल रहे सभी ट्रस्टों और गैर सरकारी संगठनों के बैंक अकाउंट रिकॉर्ड भी मुहैया कराने के लिए सरकार से करा है। कहा है कि सरकार ट्रस्टों की वैधता को सुनिश्चित करे और उनके कामकाज की समय-समय पर जांच करे। एफएटीएफ के एशिया-प्रशांत क्षेत्र की उपसमिति की 15 अप्रैल को होने वाली बैठक से पहले पाकिस्तान सरकार ने आतंकी संगठनों के अर्थतंत्र को चोट पहुंचाने वाले कदमों की जानकारी संस्था को सौंप दी है। पाकिस्तान सरकार की ओर से दी गई यह तीसरी कार्रवाई रिपोर्ट है। 15 अप्रैल की बैठक में इस रिपोर्ट की समीक्षा होगी। पाकिस्तान इस समय एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में है और उस पर ब्लैक लिस्ट में डाले जाने का खतरा मंडरा रहा है।