बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी हो : ओमप्रकाश

Raj Bahadur's picture

RGA News

 

बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराब की पूर्णबंदी हो। इसके लिए 20 मई को बलिया से शराबबंदी के खिलाफ महा जनआंदोलन करने की तैयारी की गयी है। इस जनांदोलन में आपकी सहभागिता जरूरी है। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहीं। वह मार्टीनगंज तहसील के कुरियॉवा गांव में भासपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आज वह समय आ गया है, जब शराबबंदी के खिलाफ महाजन आंदोलन की शुरुआत करने की जरूरत है। 20 मई को बलिया में 50 हजार लोगों की उपस्थिति में इस महा जनआंदोलन की तैयारी की जा रही है। 20 मई को इसका प्रारंभ किया जायेगा। उसके बाद जून माह में मऊ व आजमगढ़ में भी इसी तरह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हम आप गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे है। इसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। ओमप्रकाश राजभर मंत्री होते हुए भी ए.सी. के कमरों को त्यागकर आपके बीच में जन आंदोलन के लिए घूम रहा है। आपकी गरीबी जब तक हम दूर नहीं कर पायेंगे, तब तक हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भाजपा से 2014 तक है। जब तक गरीबी खत्म नहीं हो जायेगी, तब तक यह गठबंधन जारी रहेगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर गरीबों की आवाज बुलंद करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिंतामणि राजभर व संचालन विस अध्यक्ष सुरेश राजभर ने किया। इस मौके पर प्रहलाद राजभर, सदरे आलम आजमी, महेंद्र राजभर, बेचन राजभर, सुरेश, शिवपूजन, हरिराम राजभर, रामनवमी, वंशराज राजभर, पन्नालाल, अखिलेश, रीता, कमलावती, सोना, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.