द ताशकंद फाइल्स को लेकर जावेद अख्तर और अशोक पंडित में 'ट्वीटर युद्ध'

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

इस पर जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा हैआपने प्रतिक्रिया देने के लिए कहा। मैं दे रहा हूँ। मैं मानता हूं कि भी यह अच्छी बात है कि आपको फिल्म अच्छी लगी।...

मुंबई:-फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की रिलीज हुई फिल्म द ताशकंद फाइल्स को लेकर पहले से ही काफी विवाद थे और अब जब फिल्म रिलीज़ हो गई है तो उसके बाद भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म की समीक्षा को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित और गीतकार जावेद अख्तर के बीच सोशल मीडिया में बहस हो गया है ।

अशोक पंडित ने जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसे और कई सेलिब्रिटीस को ट्वीट करते हुए लिखा,'कुछ फिल्म समीक्षकों के गैंग ने विवेक अग्निहोत्री के फिल्म द ताशकंद फाइल की समीक्षा करने से मना कर दिया। जिन्हें लगता है कि यह देश असहिष्णु बन गया है और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना है।' इसके बाद उन्होंने सुधीर मिश्रा, महेश भट्ट अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर से इस पर प्रतिक्रिया मांगी है।

इस पर जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,'आपने प्रतिक्रिया देने के लिए कहा। मैं दे रहा हूँ। मैं मानता हूं कि भी यह अच्छी बात है कि आपको फिल्म अच्छी लगी। आपने उन फिल्म समीक्षकों को मात्र फिल्म समीक्षक कहा है। अगर वह मात्र फिल्म समीक्षक है तो उन्हें फिल्म दिखाने के लिए इतनी बेचैनी क्यों है। आपने उन्हें समूह बुलाने के बजाय गैंग करके संबोधित किया है। गैंग बहिष्कृत नहीं करता, वह लिंच करता है अशोक जी।'

इस पर अशोक पंडित ने लिखा है,'सर आपका सम्मान कहते हुए मैं आपको बताना चाहता हूं कि लिंचिंग के भी कई प्रकार होते हैं और मुझे इस बात का पूरा आभास है कि इन फिल्म समीक्षकों ने विवेक अग्निहोत्री जी का लिंच कर दिया है। मैं मानता हूं कि रोड पर लिंच करना और इंटेलेक्चुअली लिंच करने में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता। मैं इन दोनों की कड़ी निंदा करता हूं। इसलिए मैं अपने वक्तव्य पर प्रतिबद्ध हूं।' गौरतलब है कि हाल ही में आई फिल्म द ताशकंद फाइल्स जोकि लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बारे में तथ्यों को विशेष प्रस्तुति करते हुए उजागर करती है ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.