पन्द्रह हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

Raj Bahadur's picture

RGA News

मां पूर्णागिरि मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या गुरुवार को लगभग 15 हजार के करीब रही। भक्त  बसों, मोटर साइकिल, साइकिल तथा रोडवेज की बसों के माध्यम से मेला स्थल तक पहुंचे, जहां से वह मुख्य मंदिर की ओर रवाना हुए। यात्रा मार्ग पर मां के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुवार को भी अधिकांश श्रद्धालु यूपी के विभिन्न जिलों से पहुंचे। जिनमें सबसे अधिक संख्या पूरनपुर, पीलीभीत माधोटांडा, बरेली, बदायूं, रामपुर के श्रद्धालुओं की थी। दिनभर मां के डोलों के साथ जत्थों में भी भक्त मंदिर की ओर पैदल मार्च करते दिखाई दिए। वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों में भीड़ भाड़ काफी अधिक रहने से पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में मशक्कत करनी पड़ रही है। मेला मजिस्ट्रेट अनिल चन्याल ने बताया कि बुधवार को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। इधर शारदा घाट में स्थान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते दिन भर चहल-पहल बनी रही। स्नान के बाद श्रद्धालु बड़ी संख्या में नेपाल स्थित सिद्धबाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैंं। कोतवाल अरूण वर्मा ने बताया कि आए दिन यात्रा मार्ग पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए पुलिस यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को गति पर नियंत्रण रखने और ओवरटेक न करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.