![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ फिर वार्ता करने के इच्छुक हैं।...
सियोल:-दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ फिर वार्ता करने के इच्छुक हैं। किम के साथ इस बैठक में वह अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते उत्तर कोरिया की मुश्किलों को कम करने की दिशा में नई पहल करना चाहते हैं। पिछले साल मून और किम के बीच तीन बार मुलाकात हुई थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मून ने यहां कहा, 'हम उत्तर कोरिया के साथ एक और बैठक कर आगे का रास्ता तय करने को आशान्वित हैं। इस वार्ता का मकसद उत्तर कोरिया की अमेरिका के साथ पिछली दो बैठकों से उपजे नतीजे से आगे बढ़ना है।'
मून का यह बयान उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया को अतिउत्साही मध्यस्थ कहकर तंज कसा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन की दोनों शिखर वार्ताओं में दक्षिण कोरिया मध्यस्थ की भूमिका में था।