![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
देवरिया: जेई, एईएस को तैयारियों को परखने के लिए जेडी गोरखपुर जनार्दन मणि त्रिपाठी ने जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सक व फार्मासिस्ट तैनात मिले, दवाएं व उपकरण भी ठीक मिला, लेकिन कर्मचारियों में बीमारियों के बारे में जानकारी का अभाव दिखा। कई सवाल पूछने पर स्वास्थ्यकर्मी जवाब नहीं दे सके। ऐसे में जेडी ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
तीनों अस्पतालों में उपकरणों की जांच की गई, जिसमें सेक्शन मशीन व आक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण सही पाए गए। ड्यूटी रोस्टर भी बनाया गया था। रामपुर कारखाना, मझगावां में एक्सापायरी दवाओं की सूची सीट पर चस्पा नहीं था। जिला अस्पताल में जेई-एईएस के मरीजों को घर से एंबुलेंस से ले आने की संख्या काफी कम थी। फीवर ट्रैकिग रजिस्टर तीनों जगह ठीक से नहीं बना था जबकि यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेई-एईएस के मरीजों के लिए प्राथमिकताओं में शामिल है। जिला चिकित्सालय में जेडी ने पीआइसीयू का गहनता से निरीक्षण किए। यहां मुख्य रूप से सीएमओ डा.धीरेंद्र कुमार, एसीएमओ डा.एसएन सिंह, सीएमएस डा.छोटेलाल, डा.अविनाश, डा.एके वर्मा आदि मौजूद रहे।